जुकरबर्ग के लिए खुले हैं हार्वर्ड के दरवाजे
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ चुके फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के लिए हार्वर्ड के दरवाजे अब भी खुले हैं। जुकरबर्ग की हार्वर्ड की डिग्री अब तक पूरी नहीं हुई है. हार्वर्ड के अध्यक्ष ड्र्यू फॉस्ट ने फेसबुक के कैलिफोर्निया के मुख्यालय में, श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जुकरबर्ग को अब भी विश्वविद्यालय से अवकाश पर माना जा रहा है. जुकरबर्ग ने अपनी इस वेबसाइट पर काम करने के लिए 2004 में पढ़ाई छोड़ दी थी. फॉस्ट ने कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब मैंने जनवरी में जुकरबर्ग से बात की थी, तो उन्होंने कहा कि उनके पास अब भी हार्वर्ड का ईमेल आईडी है, इसका मतलब वह अब भी अवकाश पर हैं’
हार्वर्ड गैजेट वेबसाइट की एक रिपोर्ट में फॉस्ट के हवाले से कहा गया है कि विश्वविद्यालय अध्ययन अवधि में अंतराल के वर्षों और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को प्रोत्साहित करता है क्योंकि ए विकल्प स्नातक कर रहे छात्रों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. फॉस्ट ने कहा कि जुकरबर्ग समेत जो लोग अपनी डिग्री पूरा करने के लिए वापस लौटना चाहते हैं, उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हुए हैं.