Hartalika Teej Special Mehndi Design 2021: हरतालिका तीज पर हाथों पर लगाएं ये 5 आसान और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस
Hartalika Teej 2021 Easy & Latest Mehendi Designs: तीज के त्येाहार के तौर पर हरियाली तीज और हरितालिका तीज का सबसे ज्यादा महत्व है, इस पर्व के मौके पर उत्तर भारतीय राज्यों में महिलाएं हरतालिका तीज का त्योहार भी पूरे उत्साह और परंपरा के साथ मनाती हैं। इस पर्व पर महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए पूजा व व्रत करती हैं। हरतालिका तीज के लिए महिलाएं खासतौर पर सजती संवरती हैं और मेंहदी भी लगाती हैं। तो इस साल 9 सितंबर गुरुवार को मनाई जा रही हरतालिका तीज के लिए आप भी देखें कुछ सबसे नई और खूबसूरत मेंहदी डिजाइंस, ताकि जब आप मेंहदी अपने हाथों में लगाएं तो आपके पति ही नहीं बल्कि हर कोई देखता ही रह जाए।
Hartalika Teej Top 5 mehendi Designs: हरितालिका तीज पर यहां देखें कुछ लेटेस्ट, आसान और सबसे खूबसूरत मेंहदी डिजाइंस और उनमें से अपनी पसंद की डिजाइन चुनकर उसे लगाएं अपने हाथों पर...
आजकल हाथों की मेंहदी डिजाइन के मामले में कई नई तरह की डिजाइन पॉपुलर हो गई हैं। इनमें ब्रश या ईयर बड की मदद से पंखुरी वाली डिजाइन आसानी से बनाई जा सकती है। यहां हमने आपके लिए खासतौर ऐसी ही कुछ डिजाइन चुनी हैं और उन्हें बनाने का तरीका भी दिखाया है। तो देर किस बात की। देखें और अपने हाथों पर लगाएं कुछ सबसे खास मेंहदी डिजाइन, जिसे हर कोई देखता ही रह जाए।
अगर आपको ज्यादा फैंसी डिजाइंस की बजाए मेंहदी की ट्रेडिशनल डिजाइंस ही ज्यादा पसंद आती हैं। तो आगे आपके लिए हैं कुछ ट्रेडिशनल डिजाइन वो भी नए अंदाज में... इस हरियाली तीज पर इन्हें जरूर ट्राई करें।
View this post on Instagram A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic)
अगर यहां दी गई मेंहदी डिजाइंस को देखकर आपका मन न भरे और आप किसी बेहद खास डिजाइन को तलाश रही हों, जो नीचे दिए इंस्टाग्राम पेज पर जाकर आप और भी नई मेंहदी डिजाइंस देख सकती हैं।
View this post on Instagram A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic) on Aug 6, 2020 at 2:56am PDTView this post on Instagram A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic) on Jul 19, 2020 at 11:06pm PDT
View this post on Instagram A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic) on Jul 16, 2020 at 10:02am PDT