IPL 2021: कौन था हैट्रिक लेने वाला पहला गेंदबाज, हर्षल पटेल ऐसा करने वाले बने 17वें गेंदबाज
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 20 हैट्रिक ली जा चुकी हैं। जिसमें से 15 गेंदबाजों ने एक-एक बार यह कारनामा किया। वहीं युवराज सिंह ने दो बार और अमित मिश्रा ने तीन बार हैट्रिक ली है। रविवार को आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी इस लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लिया है। आइए जानें आईपीएल के हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों से।
हर्षल पटेलआरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने हैट्रिक ली। 17वें ओवर में पटेल ने हार्दिक, पोलार्ड और चहर को लगातार तीन गेंदों में आउट कर मैच आरसीबी के पक्ष में मोड़ दिया। इसी के साथ बैंगलोर ने यह मुकाबला 54 रन से जीत लिया।
श्रेयस गोपाल
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 49वां मैच काफी रोमांचक रहा था। मंगलवार को बेंगलुरु में खेला गया ये मैच बारिश की वजह से पूरा भले नहीं हुआ। मगर राजस्थान के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने इस मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास जरूर रच दिया। श्रेयस ने कोहली, डिविलियर्स और स्टोयनिस को लगातार तीन गेंदों में आउट कर हैट्रिक पूरी की। बताते चलें कि टी-20 क्रिकेट में गोपाल की यह पहली हैट्रिक है।
सैम करन
आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज सैम करन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। करन ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहले इंग्राम को आउट कराया। इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर कैगिसो रबादा (00) को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। वहीं अगली गेंद पर संदीप लामिछाने (00) को एलबीडब्ल्यू कर हैट्रिक पूरी की।
साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से खेलते हुए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक ली थी। एंड्रयू टाई
2017 में ही गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए एंड्रयू टाई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए थे। सैमुअल बद्री
आईपीएल 2017 में तीन हैट्रिक ली गईं थीं जिसमें एक सैमुअल बद्री के खाते में गई थी। तब सैमुअल राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते थे और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। अक्षर पटेल
2016 की बता करें तो इस साल सिर्फ एक गेंदबाज ने हैट्रिक ली और वो हैं अक्षर पटेल। पटेल ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
शेन वाटसन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वाटसन के नाम भी आईपीएल में एक हैट्रिक लेने का रिकाॅर्ड है। वाटसन ने साल 2014 में राजस्थान राॅयल्स की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों में पवेलियन भेजा था।
साल 2014 में राजस्थान राॅयल्स की ओर से खेलते हुए प्रवीण तांबे ने केकेआर के विरुद्घ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। अमित मिश्रा
आईपीएल हिस्ट्री में अमित मिश्रा इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने तीन बार हैट्रिक ली है। लेग स्पिनर अमित ने डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में तीन हैट्रिक ली हैं। अमित मिश्रा ने पहली हैट्रिक 2008 में दिल्ली से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के अगेंस्ट तो दूसरी हैट्रिक 2011 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए पंजाब के अगेंस्ट लगाई थी। वहीं तीसरी एसआरएच की तरफ से पुणे वारियर्स के अगेंस्ट ली थी। सुनील नारायण
केकेआर के कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन ने पंजाब के खिलाफ हैट्रिक ली थी। नारायण ने किंग्स इलेवन पंजाब के अगेंस्ट मुकाबले में डेविड हसी (12), अजहर महमूद (00) और गुरकीरत सिंह (00) को इनिंग के 15वें ओवर में लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा था।
अजीत चंदीला
राजस्थान की तरफ से खेलते हुए अजीत चंदीला 2012 में पुणे वॉरियर्स के अगेंस्ट हैट्रिक जमाकर लाइम लाइट में आए थे। हालांकि बाद में मैच फिक्सिंग के चलते उनका करियर खत्म हो गया।
2010 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे प्रवीण कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के अगेंस्ट हैट्रिक जमाई थी। युवराज सिंह
अपने बैट से बॉलर्स के दिलों में खौफ पैदा करने वाले युवराज सिंह ने आईपीएल में बॉल से भी कमाल दिखाया है। युवराज ने आईपीएल के एक ही सीजन में 2 बार हैट्रिक लगाने का कारनामा किया। युवी ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स के अगेंस्ट हैट्रिक बनाई थी। रोहित शर्मा
मौजूदा समय में मुंबई टीम के कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने भी डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक बनाई है। रोहित ने 2009 सीजन में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए अपनी करंट टीम मुंबई इंडियंस के अगेंस्ट हैट्रिक ली थी। मखाया एंटीनी
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर मखाया एंटीनी महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हुआ करते थे। एंटीनी ने 2008 में कोलाकता नाइटराइडर्स के अगेंस्ट हैट्रिक जमाई थी। उस समय वे आईपीएल में हैट्रिक जमाने वाले इकलौते विदेशी बॉलर थे।
लक्ष्मीपति बालाजी
आईपीएल इतिहास में पहली हैट्रिक लेने का रिकाॅर्ड लक्ष्मीपति बालाजी के नाम है। बाला जी ने साल 2008 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ये कारनामा किया था।