अगर आपने हैरी पॉटर की उड़ने वाली कार को देखकर कभी यह सोचा है कि काश कभी आप भी ऐसी किसी कार में सफर कर पाएं तो आपकी यह ख्‍वाहिश पूरी हो सकती है. लेकिन ऐसा 2050 तक होने की उम्‍मीद है.


2050 में बनेगी उड़ने वाली कारहैरी पॉटर एंड द चैंबर ऑफ सीक्रेट्स में आपने हैरी पॉटर की उड़ने वाली कार देखी होगी. यूरोप के छह संस्थानों ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है और इस प्रोजेक्ट का नाम माइकॉप्टर रखा है. इसके अंतर्गत इस तरह की कार से जुड़े मुद्दों पर रिसर्च शुरु हो गई है. मसलन एयर ट्रैफिक सिस्टम, क्रेश अवॉइडेंस टेक्नोलॉजी और एक्सेजिबिलिटी पर रिसर्च चल रही है. इस प्रोजेक्ट के सीनियर रिसर्चर डॉक्टर हैनरिच एच बुलहॉफ ने कहा कि ड्राइवर लैस व्हीकल पर विचार किया जा सकता है. हैलीकॉप्टर से बचाने वाली डिजाइन
इस कार के लिए डॉक्टर हैनरिच एच बुलहॉफ एक ऐसी खास डिजाइन पर काम कर रहा है जो फ्लाईंग व्हीकल्स से बचकर निकल सके. इस डिजाइन की मदद से हवा में उड़ने वाली कार को विमानों और आसमान में दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra