फैंटास्टिक बीस्टस के नाम से बनेगी हैरी पॉटर पर तीन मेगा मूवीज
यदि सब प्लानिंग के अकॉर्डिंग हुआ, तो हैरी पॉटर सीरीज के सर्पोटिंग नॉवल 'फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड व्हेयर टू फाइंड देम' पर एक ट्राईलॉजी बनाई जाएंगी. 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के में पब्लिश एक न्यूज के हिसाब से यह बुक हैरी पॉटर की हॉगवर्ट्स की टेक्स्ट बुक के तौर पर 2001 में पब्लिश हुई थी. वॉरनर बदर्स प्रोडक्शन हाउस अब इस किताब पर तीन मेगा मूवीज बनाएगा.एक इंटरव्यू में वॉरनर ब्रदर्स के CEO केविन सुजिहारा ने बताया कि फिल्म की स्टोरीज हैरी पॉटर फिल्म सीरीज का सीक्वल या प्रीक्वल नहीं है. यह हैरी पॉटर की कहानी से भी लगभग 70 साल पहले की स्टोरी है जिसका बैकग्राउंड न्यूयॉर्क का है.
फिल्म को डेविड हेमैन प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म एक मैजिओलॉजिस्ट की स्टोरी है. हैरी पॉटर की राइटर जे के रोलिंग्स ने भी न्यूज को सही बताते हुए कहा कि 'फैंटास्टिक बीस्टस' एक सच्ची बात है कोई रयूमर नहीं है. रोलिंग्स ने बताया कि उन्होंने स्क्रीनप्ले का फर्स्ट रफ ड्राफ्ट रेडी कर लिया है, इसे लिखने में उन्हें महज 12 दिन लगे. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive