कभी ऐसे दिखते थे हार्दिक पांड्या, आज टीम के स्टाईलिश खिलाड़ियों में हैं शुमार
कानपुर। मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी-20 में जीत के बाद टीम इंडिया आज कार्डिफ में दूसरा मुकाबला खेलेगी। तीन मैचों की इस सीरीज में भारत 1-0 से बढ़त बना चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि टीम के कप्तान विराट कोहली नए चेहरों को मौका दे सकते हैं। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को डेब्यू का इंतजार हैं। हार्दिक तो पहले ही टीम में हैं ऐसे में अपने भाई के टीम इंडिया में आने से उन्हें काफी खुशी हो रही है। गुरुवार को हार्दिक ने अपने अफिशल इंस्टागाम अकाउंट पर भाई के टीम में आने पर एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया, यही नहीं हार्दिक ने क्रुणाल के साथ उन पुरानी तस्वीरों को भी साझा किया जब वे दोनों छोटे थे।
हार्दिक लिखते हैं, 'बड़ौदा के एक घरेलू मैदान से शुरु हुआ सफर आज टीम इंडिया तक पहुंच गया। यह किसी सपने से कम नहीं है। जब हम छोटे थे, हमने भारत के लिए साथ में खेलने का सपना देखा था और तमाम परेशानी और कठिनाईयों के बाद आज हम यहां साथ-साथ हैं। इस खुशी को मैं कैसे व्यक्त करूं, मुझे नहीं पता लेकिन मेरे भाई क्रुणाल के टीम में आने से काफी गर्व महसूस हो रहा।'