Hardik Pandya Birthday अपनी ही पत्नी संग तीन बार रचाई शादी, हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे हार्दिक पांडया और नताशा स्टेनकोविक
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। साल 2019 में हार्दिक पांड्या 'कॉफी विद करण' शो में अपने बयान के लिए काफी विवादों में आए थे। उस शो ने हार्दिक की इमेज को बिगाड़ कर रख दिया था। इसके बाद एक नाइट क्लब में हार्दिक की मुलाकात नताशा स्टेनकोविक से हुई। नताशा तब नहीं जानती थीं कि हार्दिक क्रिकेटर हैं। हार्दिक ने खुद इस कहानी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था- नताशा को कोई अंदाजा नहीं था कि मैं कौन हूं। हमने एक-दूसरे से बातचीत की और धीरे-धीरे करीब आए। साल 2020 में हार्दिक एक बार फिर चर्चाओं में आए, लेकिन इस बार उनके चर्चाओं में आने की वजह कुछ और थी।
पहली बार की कोर्ट मैरिज
इसके बाद हार्दिक ने नताशा को अपने परिवार से मिलाया। एक साल के अंदर ही हार्दिक ने रिश्ते पर मुहर लगा दी। 2020 में एक जनवरी को हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की बात कबूल की थी। हालांकि, उनके माता-पिता को मालूम नहीं था कि वह सगाई करने वाले हैं। 2020 में इंस्टाग्राम पोस्ट से दोनों के सगाई के बारे में पता चला। इसके बाद हार्दिक और नताशा ने पहली बार कोर्ट मैरिज की थी। 2020 के जुलाई में ही हार्दिक ने बताया कि वह पिता बनने वाले हैं। दोनों का फिलहाल एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने कोर्ट में शादी की थी, तो सब कुछ जल्दबाजी में था।
उसके बाद से ही उनके मन में एक ग्रैंड शादी का ख्याल था और वो सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित थे। 3 साल बाद उन्होंने फिर से उदयपुर में ग्रैंड शादी रचाई थी। नताशा क्रिश्चन है इसलिए 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे के दिन दोनों ने दूसरी बार क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। उसके बाद 15 फरवरी को हार्दिक पांड्या तीसरी बार दूल्हा बनकर बारात लेकर निकले और तीसरी बार हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। इसके बाद हार्दिक ने न सिर्फ क्रिकेट पर फोकस किया, बल्कि कई अहम मौके पर टीम को जीत भी दिलाई। इस दौरान वह चोट से भी जूझते रहे, लेकिन उन्होंने वापसी की और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बनाया।