टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आज 25वां जन्मदिन है। 11 अक्टूबर 1993 को सूरत में जन्में पांड्या को कूंग-फू पांडा बुलाते हैं। आइए जानें पांड्या को यह नाम किसने दिया साथ ही अन्य भारतीय क्रिकेटरों के छुपे हुए नामों के बारे में...


हार्दिक पांड्याकानपुर। टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कूंग-फू पांड्या बुलाते हैं। पांड्या को यह नाम सहवाग ने दिया था। दरअसल कुंग फू पांडा 2008 में बनी एक अमेरिकी एनिमेशन फिल्म है। इसमें जो पांडा है उसने इस फिल्म में कमाल का मार्शल आर्ट दिखाया है। अपनी इस कला के जरिए ये पांडा अपने दुश्मनों पर जीत हासिल कर लेता है। सहवाग ने भी हार्दिक को ये नाम भी शायद इसलिए दिया क्योंकि वो अपने फन में तो माहिर हैं ही और मौका पड़ने पर उन्होंने शानदार तरीके से अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए विरोधी खेमें में खलबली मचा दी। विराट कोहली


भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैदान पर चीकू कहा जाता है। कोहली को गोल-मटोल चेहरे की वजह से दिल्ली कोच अजीत चौधरी ने उन्हें एक बार चीकू क्या बुलाया कि जब से उनका ये नाम ही पड़ गया। हालांकि बाद में कोहली ने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और वह टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी माने जाते हैं।रोहित शर्मा

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बड़ी-बड़ी हिट मारने में माहिर हैं। इसीलिए लोग उन्हें 'हिटमैन' कहने लगे। आपको बता दें कि वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रोहित शर्मा के नाम हैं। उन्होंने एक मैच में 264 रन बनाए थे।शिखर धवनबाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन बैटिंग के अलावा अपनी स्टाईल को लेकर जाने जाते हैं। शतक लगाने के बाद मूंछ पर ताव देना धवन का सिग्नेचर स्टाईल बन गया था। जिसकी वजह से लोग उन्हें 'गब्बर' बुलाने लगे।महेंद्र सिंह धोनीपूर्व कप्तान धोनी के जीवन पर एक फिल्म आई थी। उसमें आपने सुना होगा कि एक बच्चा चिल्लाते हुए दौड़ता है कि 'माही' मार रहा है। जी हां वो माही आपके चहेते एमएस धोनी हैं। धोनी को प्यार से लोग माही कहते हैं।रवींद्र जडेजाभारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के फैन्स ने इनको एक नहीं, तीन निक नेम्स दिए हैं। ये इन्हें 'रेवडी, सर जडेजा, रॉक स्टार' के नाम से जानते हैं। वहीं मैदान पर उन्हें साथी खिलाड़ी जड्डू बुलाते हैं।सचिन तेंदुलकरक्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को लोग 'मास्टर ब्लॉस्टर' के नाम से पुकारते हैं।हरभजन सिंह

हरभजन को टर्बनेटर कहा जाता है। 2001 की सीरीज में कंगारू टीम को कोलकाता और चेन्नई के टेस्ट में इन्होंने फिरकी पर नचाया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने इन्हें टर्बनेटर नाम दिया था। अनिल कुंबलेअनिल कुंबले को जंबो नाम से बुलाया जाता रहा है। इसका कारण यह था कि उनकी गेंदें पिच पर पड़कर बिल्कुल जंबो जेट की तरह तेजी और उछाल पकड़ती थीं। इसलिए ये जंबो बुलाए जानें लगे। राहुल द्रविड़भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को फैन्स 'द वॉल' के नाम से जानते हैं। क्योंकि द्रविड़ एक बार पिच पर टिक जाते थे, तो उनको आउट करने में गेंदबाजों के पसीने आ जाते थे।हैप्पी बर्थडे हार्दिक : मैगी खाकर जीने वाले पांड्या की तरह ये 5 करोड़पति क्रिकेटर भी थे बेहद गरीबनहीं देखा होगा ऐसा स्कोरकार्ड, इस टीम ने गंवाए 9 रन पर 8 विकेट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari