दुनिया में ऐसे कई शहर हैं जो साल भर बर्फ में जमे रहते हैं। ऐसा ही एक शहर चीन में है जहां नजर उठाकर देखने पर सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आती है। इस शहर की खासियत है कि गर्मी शुरु होते ही यह गायब हो जाता है। आइए जानें क्‍या है इसकी वजह...


इस साल 2017 में 33वें हरबिन इंटरनेशनल स्नो फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यह फेस्टिवल करीब तीन महीने तक चलता है।

फेस्टिवल के दौरान होने वाले लैनटर्न शो और गार्ड पार्टी विश्वभर में प्रसिद्ध है। दरअसल यहां पर जितना भी कुछ निर्माण होता है, वह बर्फ से बनता है। ऐसे में गर्मी शुरु होते ही यह पिघल कर गायब हो जाता है।

इस देश में वोटर आईडी दिखाओ, फिर पत्नी से संबंध बनाओ

Weird News inextlive from Odd News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari