Har Ghar Tiranga: आरएसएस ने अपनी डीपी बदली, लगाया तिरंगा
नई दिल्ली (पीटीआई) । शुक्रवार सुबह आरएसएस ने अपने ट्रेडिशनल केसरी झंडे को हटाकर अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे की तस्वीर लगा दी। उसी के साथ आरएसएस के नेताओं ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने की थी अपीलआजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 2-15 अगस्त के बीच प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाने के लिए आह्वान किया था। शुक्रवार को आरएसएस नेता निपेंद्र ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संघ ने सारे आफिसेस में झंडा फहराया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आरएसएस के सभी वर्कर भी 'हर घर तिरंगा' में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है।
कांग्रेस जर्नल सेक्रेटरी की आरएसएस पर टिप्पणी
पिछले महीने कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री जयराम रमेश ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिस संघ ने अपने नागपुर हेडक्वार्टर पर 52 साल से राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया है क्या वह प्रधानमंत्री के साथ 'हर घर तिरंगा' अभियान के साथ सामंजस्य बैठा पाएंगे।
आरएसएस नेता सुनिल अम्बेकर ने बयान दिया कि आरएसएस ने बयान दिया की हम सरकार के सभी अभियानों में पूर्ण सहयोग करेगें। तथा इसको राजनीतिक मुद्दा न बनाया जाए।