Happy Women's Day 2021 : वुमेंस डे पर देखें बाॅलीवुड की ये टाॅप 5 फेवरेट फिल्म, इनकी कहानी हैं लीक से हटकर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Happy Women's Day 2021: दुनिया भर में 8 मार्च को 'इंटरनेशनल वुमेंस डे' मनाया जा रहा है। महिलाओं को उनके अधिकारों और लैंगिक समानता के बारे में जागरूक करने के लिए इस खास दिन पर अलग-अलग प्रोग्राम रन किए जाते हैं। ऐेसे में इस खास दिन को बाॅलीवुड की इन 5 फिल्माें को देखकर भी सेलिब्रेट किया जा सकता है जिनकी कहानी लीक से हटकर है। हाल के सालों में आईं इन फिल्माें को काफी पसंद किया गया है।
डर्टी पिक्चर फिल्म दक्षिण भारत की एरोटिक फिल्में करने वाली एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के जीवन और समय से प्रेरित थी। इस फिल्म में सिल्क स्मिता का किरदार विद्या बालन ने प्ले किया है। महिला कामुकता का जश्न मनाने के लिए और विद्या बालन के चरित्र को एक सशक्त महिला बनाने के लिए फिल्म की सराहना की गई। फिल्म में विद्या द्वारा पुरुष-प्रधान उद्योग में अपने पैर जमाने के लिए आगे बढ़ने का फैसला और उसके बाद की स्थितियों को दिखाया गया है।
इंग्लिश विंग्लिश एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में मुख्य भुमका में श्रीदेवी कपूर, आदिल हुसैन समेत कई कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म में एक शशि नाम की कहानी को दिखाया गया है कि जिसे अंग्रेजी नहीं आती, जिसकी वजह से कई बार उसके पति और बच्चे उसका मजाक बनाते हैं। इससे वह हीन भावना से ग्रस्त हो जाती है लेकिन फिर अपने आत्मविश्वास के दम पर अंग्रेजी सीखती हैं।