Teddy Day: रूठे यार व प्यार को मनाने के लिए नायाब है ये तोहफा, इसलिए बेस्ट होता टेडी देना
हर दिल अजीज होता है ये टेडीआज के दौर में टेडी एक खूबसूरत खिलौना होता है। यह हर दिल अजीज होता है। बच्चों के साथ-साथ यह युवाओं के दिल के भी काफी करीब होता है। ऐसे में टेडी डे पर प्यार के इजहार से लेकर रूठे यार और प्यार को मनाने के लिए इसे दिया जा सकता है।
इस दुनिया में सबसे बड़ा टेडी अमेरिका में 2008 में बनाया गया था। इसकी हाइट 55 फुट है। वहीं एंक इंच से भी कम का टेडी भी बन चुका है। साउथ अफ्रीका की माइक्रोबियर मेकर शेरिल मॉस 0.29 इंच का क्यूट टेडी बनाकर सबको हैरान कर चुकी हैं।
Rose Day से हुई शुरुआत, अगर लाइफ में है कोई स्पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 दिन ऐसे करें सेलिब्रेशन