Happy Sawan 2024 Wishes: सावन में आप पर बरसे भगवान शिव की विशेष कृपा, सभी को भेजें ये भक्तिमय शुभकामनाएं
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Happy Sawan 2024 Wishes, Greetings, Quotes in Hindi: भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सबसे बड़े पर्वों में से बहुत खास हैं सावन के सोमवार। हर साल की तरह इस बार भी शिवभक्त सावन महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे बता दें कि इस साल सावन महीना 22 जुलाई से शुरु हो रहा है और सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को ही है। इस दिन लोग खासतौर पर उपवास करते हैं और शिवालय में जाकर दूध, दही, शहद से शिवलिंग का अभिषेक करके बेलपत्र, फल, फूल आदि भगवान को अर्पण करते हैं। इस साल कोरोना संकट के कारण देश के ज्यादातर विख्यात मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश सीमित संख्या में ही संभव है। तो ऐसे में यह मानकर कि 'कण-कण में हैं शिव', आप सावन भर परिवारी जनों संग घर या आसपास स्थित शिवालय में ही विधिवत पूजा करें और सभी को भेजें सावन की शुभकामनाएं..., ताकि आप के साथ ही आपके अपनों पर भी बरसे भगवान शिवशंकर की कृपा...
Happy Sawan Somvar 2024 Wishes, Images, SMS, Quotes, Greetings, messages, Shayari, Status in Hindi: इन पावन संदेशों और मंत्रों में से चुनें अपना पसंदीदा मैसेज और सावन के सभी सोमवार पर शेयर करें सावन मास की शुभकामनाएं।1: नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा
ऊँ: नम: शिवाय
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं 3: हैसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवाय
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं... 4: भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं 5: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं 6: जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम् ॥१॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं 7: भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन मास 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
8: है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोले नाथ
सावन सोमवार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं....