Happy Propose Day 2022 : इन 3 रोमांटिक तरीकों के साथ पार्टनर से कहें दिल की बात, प्रपोज डे पर अपनाएं ये टिप्स
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Happy Propose Day 2022 : किसी के प्रति अपनी हार्ट फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना एक बड़ा टास्क है। हम जो महसूस करते हैं उसे व्यक्त करने के लिए हम अक्सर सही समय और सही दिन की तलाश करते हैं। ऐसे में अपनी फीलिंग्स को बयां करने के लिए वैलेंटाइन वीक यानी की लव वीक एक परफेक्ट टाइम है। वैलेटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है और 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त होती है। वैलेंटाइन डे वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन बिना घबराए कुछ आसान टिप्स के जरिए अपने पार्टनर से दिल की बात खुलकर कही जा सकती है।
पेट्स के गले में प्लेकार्ड
पेट्स यानी कि पालतू जानवर सबसे अच्छे दोस्त हैं जो हर मोड़ पर आपकी हेल्प करते हैं। अब यदि आप प्रपोज डे पर अपने प्रपोजल को रोमांटिक और यूनिक दिखाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक प्लेकार्ड पर अपने दिल की बात लिखें फिर उसे पेट्स के गले पर बांधकर अपने पार्टनर के सामने ले जाएं। यह निश्चित रूप से सबसे अच्छा प्रपोज का तरीका होगा और आप इसके बाद हां शब्द सुनेंगे।
डोनट्स के साथ प्रपोज करें
अगर आपके पार्टनर को मीठा पसंद है तो प्रपोज का यह तरीका आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें आपको बस कुछ डोनट्स चाहिए और इसके ऊपर आपको एक छोटा सा कार्ड रखना है। उस छोटे से कार्ड में आप अपनी हार्ट फीलिंग्स को अच्छे लिखें। इसके बाद उस कार्ड को ऐसे रखें कि आपके डोनट्स को बर्बाद न करे। फिर उसे अपने पार्टनर को गिफ्ट करें यह आपके पार्टनर को पसंद आएगा।
यदि आप अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए एक अच्छी जगह तलाश रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है। आपको अपने पार्टनर को उस जगह पर ले जाना चाहिए जहां आप पहली बार मिले थे। यह जगह आपको और आपके पार्टनर को निश्चित रूप से आपको पुरानी यादों में ले जाएगी। यह जगह आपके साथी को यह महसूस कराएगी कि आपको उससे जुड़ी हर छोटी-छोटी बात आज भी याद है।