Happy Propose Day 2021 Ideas: प्रपोज करने के ये 3 तरीके हैं बड़े काम के
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ शुरु होती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त होती है। आज वैलेंटाइन डे का दूसरा दिन है, इस दिन को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है। प्रपोज डे काफी खास होता है, इस दिन लव बर्ड्स एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं। प्यार एक अहसास है जिसे समझना होता है मगर कभी-कभी इसे शब्दों से व्यक्त करना पड़ता है। अगर आप अपने पार्टनर को खास तरह से विश करना चाहते हैं तो इन आइडियाज पर काम कर सकते हैं।
Pets holding the placard
पालतू जानवर सबसे अच्छे दोस्त होते हैं जो कभी भी आपको तंग नहीं करते हैं। वे आपकी काफी मदद भी कर सकते हैं। खासतौर से जब प्रपोज डे की बात आती है तो अलग दिखने के लिए आप पेट्स का सहारा ले सकते हैं। पार्टनर को प्रपोज करने के लिए आप एक प्लेकार्ड उसके गले पर बांधकर अपने साथी के सामने ले जा सकते हैं। यकीन मानिए, यह काफी प्यारा अनुभव होगा और सामने वाला हां किए बिना नहीं रह पाएगा।
Propose with doughnuts
अगर अपने पार्टनर का मुंह मीठा कराकर प्रपोज करने जा रहे हैं तो यह प्रपोजल आपके लिए सही है। इसमें आपको बस कुछ डोनट्स की जरूरत होती है और आपको इसके ऊपर एक छोटा सा कार्ड रखना होता है। उस छोटे से कार्ड में, आप अपनी फीलिंग्स लिख सकते हैं और आपको इसे वास्तव में अच्छी तरह से रखने की आवश्यकता है ताकि यह आपके डोनट्स को खराब न करे।
प्रपोज करने का सबसे बेस्ट आइडिया है कि आप अपने पार्टनर को उस जगह पर प्रपोज करें जहां आपकी पहली मुलाकात हुई थी। यह निश्चित रूप से सामने वाले को खास अहसास दिलाती है। साथ ही आपके पार्टनर को यह अच्छा भी लगेगा कि आपको हर छोटी-छोटी यादें याद रहती हैं।