नरेंद्र मोदी आज दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। ऐसे में मोदी समर्थकों की खुशी का ठिकाना नही हैं। पश्चिम बंगाल में तो एक चायवाला फ्री में चाय बांट रहा है। वहीं बीरभूम में भी यज्ञ आदि जारी है।


सिलीगुड़ी / बीरभूम (एएनआई)। नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने से लोगों में एक अलग ही खुशी दिखाई पड़ रही है। ममता बनर्जी यानी की दीदी के राज्य पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक चायवाला इतना ज्यादा खुश है कि वह फ्री में चाय बांट रहा है। स्थानीय लोग सुबह से नंद लाल सुनार की चाय की दुकान पर झुंड बनाकर चाय पी रहे हैं। चायवाला खुशी से मुफ्त में चाय बांट रहा चाय विक्रेता नंद लाल सुनार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने से मुझे काफी प्रसन्नता है। इसीलिए मैं आज खुशी-खुशी मुफ्त में चाय बांट रहा हूं। इतना ही नहीं नंदलाल का यह भी कहना है कि 1999 से जब अटल बिहार वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब से मुझे भारतीय जनता पार्टी से गहरा लगाव है।


PM Modi Oath Ceremony : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बन सकते हैं ये चेहरेPM Modi swearing in ceremony guest list : किस देश का कौन मेहमान बनेगा मोदी सरकार के शपथग्रहण का हिस्सा31 पुजारियों तारापीठ मंदिर में यज्ञ किया

वहीं बीरभूम में भी लोगों में भी मोदी के दोबारा पीएम बनने की खुशिया मनाई जा रही हैं। 31 पुजारियों ने मोदी के शपथ ग्रहण से पहले तारापीठ मंदिर में यज्ञ किया है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में शाम 7 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra