Kiss Day 2022 : 'किस' करने से होते हैं ये फायदे, कोविड टाइम में ट्राई करें KISS के ये 3 माॅर्डन तरीके
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Happy Kiss Day 2022: किस डे वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन है। यह दिवस 13 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन कपल एक-दूसरे के लिए अपनी लव फीलिंग्स को व्यक्त करने के लिए एक-दूसरे को किस करते हैं। किस करने से सिर्फ हैप्पीनेस ही नहीं आती बल्कि हेल्थ भी अच्छी होती है। कई रिसर्च में यह बात सामने आई कि किस करने से प्रति मिनट 2 कैलोरी तक बर्न हो सकती है। इसके अलावा किस करते समय दिमाग से ऐसे केमिकल निकलते हैं, जो दिमाग को शांत करने, फ्रेश करने और तनाव कम करने में सहायक होते हैं।
किस करने के ये तीन तरीके लाएंगे पार्टनर के करीब
हालांकि कोरोना वायरस जैसी इस महामारी के दाैर के बीच प्यार के इस त्योहार में सोशल डिस्टेंसिंग या फिर और अन्य कुछ वजहों से कई कपल्स को 'कैलोरी बर्न' करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन इस दिन पार्टनर के साथ रोमांस और फील जताना भी तो जरूरी है। ऐसे में इस किस डे पर पार्टनर को फ्लाइंग किस, वर्चुअल किस और इमोजी किस जैसे इन तरीकों से भी किस करके लव फीलिंग्स एक्सप्रेस की जा सकती है।
फ्लाइंग किस
कौन जानता था कि जो कुछ हमने बच्चों के रूप में सीखा है वह कोविड-19 के दौरान काम आएगा। जी हां हम बात कर रहे हैं अपने हाथ को चूमकर और बिना छुए अपने पार्टनर की तरफ फूंक देने की, जिसे फ्लाइंग किस कहते हैं। किस डे पर यह फ्लाइंग किस भी दी जा सकती है।
कोविड के दाैरान फिजिकल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए वर्चुअल किस एक अच्छा ऑप्शन है। वीडियो कॉलिंग ऐप, जूम, व्हाट्सएप के अलावा कई ऑनलाइन ऐप हैं जो स्पेशल वर्चुअल लव-मेकिंग के लिए क्यूरेट किए गए हैं। इस तरह के ऐप में आपके होंठों को स्क्रीन पर रखने जैसे फीचर होते हैं और आपके पार्टनर को किस सेंड हो जाएगा। यह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए भी कमाल का काम कर सकता है। इमोजी किस
जब हम टेक्स्टिंग या चैट कर रहे होते हैं तो इमोजी के बिना अधूरे से होते हैं। ऐसे में आजकल चाहे वह व्हाट्सएप हो या फेसबुक या कोई अन्य ऐप हर जगह एक से बढ़कर एक हर एक्सपे्रशन इमोजी हैं। ऐसे में इस किस डे पर आप अपने पार्टनर को किसिंग इमोजी से भी किस कर सकते हैं।