Happy Hug Day 2020, Kab Hai Hug Day: वैलेंटाइन डे से पहले क्यों मनाते हैं हग डे, जानिए जरा
कानपुर। Happy Hug Day 2020 : वैलेंटाइन वीक का छठवां दिन कपल्स के लिए बहुत खास होता है क्योंकि इस दिन वो एक- दूसरे को हग करके अपने प्यार व अहसास को शेयर करते हैं। इस दिन आप उन्हें विश करते हैं, मैसेज भेजते हैं और तस्वीरें शेयर करते हैं पर इतना ही काफी नहीं होता। तो चलिए आपको बताते हग डे की शुरुआत किस तरह से हुई और इसे क्यों मनाया जाता है लेकिन उससे पहले जानते हैं कि ये कब और कैसे मनाएं।
Kab Hai Hug Day? : हग डे हर साल वैलेंटाइन वीक के छठवें दिन मनाया जाता है यानि कि 12 फरवरी को। इस दिन कपल्स को एक- दूसरे को प्यार जताना होता है। इस दिन को हर कपल बड़े अच्छे से सेलिब्रेट करता है। इस दिन से पहले वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चाॅकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे था। वहीं 11 तारीख को प्राॅमिस डे सेलिब्रेट किया गया और 12 तारीख को हग डे मनाया जाना है।
Happy Hug Day 2020 Wishes: इन मैसेज व तस्वीरों को पार्टनर संग शेयर कर ऐसे मनाएं हग डेWhy We Celebrate Hug Day : हग डे मनाने के पीछे एक बड़ी वजह है। अगर आपका दिन बहुत बुरा बीते या फिर आपके साथ कुछ गलत हो जाए तो आपको अपने पार्टनर को हग करना चाहिए। इससे बुरा दिन भी अच्छा बन जाता है और आपके पार्टनर के साथ आपकी बाॅन्डिंग स्ट्राॅन्ग हो जाती है। इसे मनाने के पीछे ये दो बड़े लाॅजिक हैं। हालांकि कपल्स को हग डे डेली मनाना चाहिए।
Happy Hug Day 2020 Shayari in Hindi: हग डे पर ये शायरी सुनाकर उन्हें लगाएं गले, तो प्यार रहेगा सदाबहारHug Day Importance and Significance : हग डे कपल्स को जरूर सेलिब्रटे करना चाहिए वो भी न सिर्फ इसी दिन बल्कि हर दिन। इससे आपसी जुड़ाव और मजबूत होता है। कहते हैं जब हम किसी को हग करते हैं तो हमारे दिमाग में ऑक्टोसिन नाम का पदार्थ रिलीज होता है। इसकी वजह से जिसे आप हग कर रहे हैं, उसके साथ आपकी बाॅन्डिग स्ट्राॅन्ग होती है। इसलिए कपल्स को आपस में हग करना चाहिए। क्या आपको पता है कि जब आप अपने लव्ड वन्स को हग करते हैं तो आपकी स्किन पर चमक आ जाती है, आपके गाल गुलाबी हो जाते हैं। इससे बुढ़ाबा देर से आएगा।