Hariyali Teej 2021 Wishes, Images, Status: धूमधाम से मनाएं तीज का त्योहार व सबको भेजें खूबसूरत शुभकामनाएं इन मैसेजेस, फोटोज के साथ
Hariyali Teej 2021 Wishes, Images, Status, Photos, Messages, Quotes Shayari, Greetings : सावन माह में जन्माष्टमी और रक्षाबंधन से पहले दो खास त्योहार मनाए जाते हैं। नागपंचमी और हरियाली तीज। नाग पंचमी के दो दिन पूर्व यानि श्रावण माह की शुक्ल पक्ष तृतीया पर हरियाली तीज मनाई जाती है। साल 2021 में हरियाली तीज 11 अगस्त को सेलीब्रेट की जा रही है। वैसे बता दें कि इसे श्रावणी तीज या कजली तीज भी कहते हैं। यह त्योहार विवाहित महिलाओं के लिए बहुत खास है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और हाथों में मेंहदी लगाकर व श्रंगार करके भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। देश के अलग अलग हिस्सों में हरियाली तीज पर तमाम रस्में मनाई जाती हैं। यूं तो सावन भर झूला झूलने का प्रचलन है, लेकिन हरियाली तीज पर खास तौर पर महिलाएं और लड़कियां साथ मिलकर झूला झूलने का आनंद लेती नजर आती हैं। इस मस्ती भरे पर्व को मनांए उल्लास के साथ और सभी को भेजें हरियाली तीज की शुभकामनाएं, यहां दिए मैसेज, कोट्स और फोटोज के साथ...
1: आया तीज का त्यौहारसखियों हो जाओ तैयार,
मेंहंदी हाथो में रचा के
कर लो सोलह श्रृंगार,
आया तीज का त्योहार
5: झूम उठते हैं दिल सभी के
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,
बस झूलने के बहाने से
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूलें आओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है !
हरियाली तीज की शुभकामनाएं... 7: तीज है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौहार...
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई 8: मेहंदी से सजे हाथ, सुहागनों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास, ये है
हरियाली तीज का त्योहार...
बहुत बहुत शुभकामनाएं