Happy Hanuman Jayanti 2020 Wishes Images: हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें आकर्षक फोटोज, SMS, कोट्स व वॉलपेपर संग ये शुभकामनाएं
Happy Hanuman Jayanti 2020 Wishes Images, Status, Messages, quotes, SMS : सबके दुखों को हरने वाले बजरंग बली और भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्मदिवस हनुमान जयंती के रूप भक्तों द्वारा हर वर्ष में पूरे उत्साह के साथ मनाई जाती है। बता दें कि चैत्र माह की पूर्णिमा को Ram भक्त Hanuman Ji की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष भगवान हनुमान का जन्म पर्व 8 अप्रैल बुधवार को मनाया जा रहा है। रुद्रावतार हनुमान जी को वानर के रूप में पूजा जाता है। यूं तो कई मान्यताओं के आधार पर साल में कई मौकों पर हनुमान जयंती का पर्व मनाते हैं, लेकिन चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती का सबसे ज्यादा महत्व है। पुराणों के अनुसार समुद्र मंथन के बाद अमृत को असुरों से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया। उनके अद्भुत रूप को देखकर तमाम देवताओं समेत भगवान शिव भी मोहित हो गए। तब शिवजी के वीर्य रूपी अंश को देवराज पवन ने वानर राज केसरी की पत्नी अंजना के गर्भ में डाल दिया। इसके फलस्वरूप हनुमान जी ने माता अंजना के गर्भ से वानर रूप में जन्म लिया। यही वजह है कि हनुमान जी को भगवान शिव यानि रुद्र का अवतार कहा जाता है।
Happy Hanuman Jayanti 2020 Wishes Images, quotes, Messages, FB Whatsapp Status in Hindi: इस हनुमान जयंती पर इन आकर्षक और भक्तिमय संदेशों के साथ सभी अपनों को भेजें भगवान हनुमान के जन्मदिन की शुभकामनाएं...
1:
जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
Happy Hanuman Jayanti 2020
2:
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Hanuman Jayanti 2020 : राशि के अनुसार बजरंगबली को चढ़ाएं भोग व करें विधि से पूजन, होगा फलदायी
3:
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
Happy Hanuman Jayanti 2020
4:
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम
Happy Hanuman Jayanti 2020
Weekly Fast and Festivals 6 April to 12 April
5:
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
6:
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है
Happy Hanuman Jayanti 2020