Happy Gudi Padwa 2024 Wishes, Images, Status: सभी को भेजें गुड़ी पड़वा की यादगार शुभकामनाएं इन Photo और Messages के साथ
इंटरनेट डेस्क। Happy Gudi Padwa Wishes 2024, Images, Messages, SMS, Quotes, Greetings in Hindi: गुडी पड़वा पर्व के नाम के पीछे भी एक खूबसूरत कहानी है। यह दो शब्दों गुड़ी और पड़वा से मिलकर बना है। यहां गुड़ी का मतलब है विजय पताका और पड़वा का मतलब है प्रतिपदा तिथि। चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुडी पड़वा मनाने हैं। जिसे उगादि (युगादि) भी कहते हैं। इस दिन हिंदू परिवारों में गुड़ी का पूजन होता है। लोग घर के दरवाजे पर केले के पत्ते और साज सजावट से वंदनवार लगाते हैं और गुडी़ फहराते हैं व उसका पूजन करते हैं। नव संवत्सर का यह पर्व बहुत खास है। तभी तो लोग 1 जनवरी को हैप्पी न्यू ईयर की तरह गुड़ी पड़वा पर भी अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं देते नहीं थकते। तो फिर इस 9 अप्रैल को आप ही क्यों पीछे रहें। सबके साथ शेयर करें, ये खास गुड़ी पड़वा मैसेज और तस्वीरें साथ ही सजाएं अपने सोशल मीडिया स्टेट्स पर...
Happy Gudi Padwa 2024 Images and Message in Hindi: गुड़ी पड़वा के इस खास दिन और मौके पर अपने सभी खास लोगों संग शेयर कीजिए ये खूबसूरत मैसेज। साथ ही इन खास कोट्स से सजी हुई तस्वीरें सजाएं अपने फेसबुक और व्हाट्सऐप स्टेट्स पर...
1: नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाएं एक साथ
है यही गुड़ी का पर्व
करें प्रार्थना सदा रहें हम साथ साथ
हैप्पी गुड़ी पड़वा
4: खुशियां हो जाएं ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आए आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
5: गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाएं
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए
हैप्पी गुड़ी पड़वा 2024