Happy Eid ul Fitr 2022 :देश भर में मनाया जा रहा है ईद का त्योहार, राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री तक ने दी बधाई
नई दिल्ली (एएनआई)। ईद-उल-फितर के त्योहार पर आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की ओर से राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर पर सभी को "ईद मुबारक" की शुभकामनाएं दीं और भारतीयों से मानवता की सेवा करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक! रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करने का एक पवित्र अवसर है। इस पवित्र अवसर पर, आइए हम सभी मानवता की सेवा करने का संकल्प लें और जरूरतमंदों के जीवन में सुधार करें।
सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक! रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है। आइए, इस पवित्र अवसर पर, हम सब, स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सोमवार को शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह शुभ अवसर देश में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए। सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।
लोगों को लाता है एक-दूसरे के करीब
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ईद-उल-फितर के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति, दान और कृतज्ञता का उत्सव है। उन्होनें ट्वीट किया कि ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर, ईद-उल-फितर ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति, दान और कृतज्ञता का उत्सव है। ईद मुबारक। नायडू ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि त्योहार उदारता की भावना को मजबूत करेगा और लोगों को एक-दूसरे के करीब लाएगा। उन्हें दोस्ती, भाईचारे, प्यार और आपसी सम्मान में बांधेगा। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, "आपको ईद-उल-फितर की बधाई। धार्मिकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाला यह त्योहार और सेंवई की मिठास आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए।"
ईद-उल-फितर के मौक़े पर आपको दिली मुबारकबाद।
नेकी, प्रेम व भाईचारे के संदेश व सेवइयों की मिठास को साझा करने वाला ये त्यौहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए।#EidMubarak pic.twitter.com/KPqkTFWCfF
“ईद-उल-फितर” के शुभ अवसर पर मैं अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
रमज़ान के पवित्र माह के पूरा होने के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला ईद का त्यौहार ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा, परोपकार और आभार व्यक्त करने का उत्सव है। #EidUlFitr #EidMubarak — Vice President of India (@VPSecretariat)
अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए की कामना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कल चांद दिखने के बाद ईद की मुबारक दी। उन्होंने कहा, यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करे और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि यह अवसर अपने साथ सुख-समृद्धि लेकर आए। उन्होंने ट्वीट किया कि ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। यह अवसर हम सभी लोगों के जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लेकर आए। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कहा कि ईद-उल-फितर मुबारक सभी के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए कामना। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं और कहा, "ईद की शुभकामनाएं! ईद-उल-फितर का यह खुशी का त्योहार समाज में भाईचारे, सद्भाव, सामाजिक एकता और शांति को प्रोत्साहित करे। आओ, सभी के साथ खुशियां साझा करें। इस दिन हम सभी के लिए सुख और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं।
My best wishes to everyone on Eid-Ul-Adha.
May this sacred day bring abundance of blessings and further the spirit of unity and harmony.
Eid Mubarak! — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda)