Happy Dussehra 2024 Wishes Images quotes messages greetings Status in Hindi: दशहरा के दिन रावण रूपी दिल की बुराईयों को मिटाइए और सभी अपनों तक पहुंचाइए दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं। 12 अक्‍टूबर को सभी को हैप्‍पी दशहरा कहने के लिए यहां से चुनें अपनी पसंद के मैसेज फोटोज जिफ और शेयर कीजिए अपनों के साथ।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Happy Dussehra 2024 Wishes, Images, Status, quotes, messages, greetings, Photos: विजया दशमी यानि दशहरा हमारे आपके लिए सिर्फ पौराणिक महत्‍व का दिन नहीं है, बल्कि इस दिन हम सभी ये मानते हैं कि रावण के पुतला दहन के साथ ही हमारे जीवन की तमाम बुराईयां और परेशानियां भी जलकर राख हो जाएं।और हमारे जीवन में तमाम खुशहाली आएगी। यही वो वजह है कि हम सब दशहरा को इतने उत्‍साह के साथ मनाते हैं। नवरात्रि पर्व के नौवें दिन दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद दशमी के दिन दशहरा मनाया जाता है। इस दिन शस्‍त्र पूजन की भी खास महत्‍व है। इस साल 12 अक्‍टूबर, शनिवार को दशहरा मनाया जा रहा है। इस दिन को बनाएं और भी खास, सभी के साथ शेयर करें, विजयादशमी के शुभकामना संदेश, स्‍टेट्स फोटोज, और ग्रीटिंग्‍स अपने अंदाज में...

1: बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ
अच्छाई को अपने जीवन में अपनाओ,
रावण को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाओ
प्रगति के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाओ
हैप्‍पी दशहरा 2024

2: आपकी लाइफ में हो खुशियों का मेला
कभी न आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
आपके लिए शुभ हो दशहरा

5: बुराई पर अच्छाई की जीत
दशहरा लाता है एक उम्मीद,
रावण की तरह हमारे दुखों का अंत हो
एक नई शुरुआत हो, नया सवेरा साथ हो
दशहरा की शुभकामनाएं...

6: रावण के संहार पर दशहरा
अयोध्या वापसी पर मनाते दिवाली हैं,
दुनिया सारे गुण उनके गाती
मेरे श्री राम की हर बात निराली हैं...

7: बुराई का होता है नाश
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
श्रीराम करें आपके दुखों का नाश
हैप्पी दशहरा...

8: तीन लोग आपका पता पूछ रहे थे, मैनें दे दिया है
वो दशहरा पर आपके घर पधारेंगे... उनके नाम हैं
सुख..!! शांति..!! और समृधि..!!
विजयादशमी की ढेरों शुभकामनाएं

9: On this auspicious occasion
I wish the colour, bliss and
the beauty of this festival be
with you throughout the year
Wish you a Happy Dussehra 2024

10: May this Dussehra fill your life
with happy moments, positivity
and fulfill all your dreams...
Happy Dussehra 2024

Posted By: Chandramohan Mishra