आज 2002 में फिल्‍म कंपनी से अपने बॉलिवुड करियर का डेब्‍यु करने वाले विवेक ओबेरॉय कर बर्थ डे. विवेक उन चुनिंदा बॉलिवुड एक्‍टर्स में से हैं जिनके पास एक्‍च्‍युली में एक्‍टिंग में मार्स्‍टस डिग्री है. इसीलिए हम उन्‍हें एक्‍टिंग में मास्‍टर कह रहे हैं.


करेक्टर एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बड़े बेटे विवेक ओबेरॉय का जन्म हैदराबाद में हुआ था. जहां उनके फादर पंजाबी फेमिली हैं वहीं उनकी मदर यशोधरा तमिलियन फमिली को बिलांग करती हैं.  विवेक ने मेयो कॉलेज अजमेर से अपनी स्टडीज की हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपनी मैरिज के टाइम विवेक के फादर का एक्टिंग से कोई लेना देना नहीं था बल्कि वो एक मेडिकल स्टोर्स की चेन चलाते थे, बाद में उन्होंने पुणे फिल्म और टेलिवीजन इंस्टीट्यूट से एक्टिंग में डिप्लोमा किया और फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन की. इसीलिए अपनी ग्रजुऐशन के दौरान विवेक मुबई आए और मिठीबाई कॉलेज ज्वाइन किया.  
इसके बाद लंदन में एक एक्टिंग वर्कशॉप के दौरान विवेक की मुलाकात न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के एक डायरेक्टर से हुई जिनके इंस्पायर करने पर वे उनके साथ न्यूयॉर्क गये और वहां पर उन्होंने एक्टिंग में अपनी मास्टर्स डिग्री हासिल की. क्या आपको पता है कि ओबेरॉय ने स्क्रिप्ट राइटिंग में भी हाथ आजमाए हैं. विवेक ओबेरॉय ने फिल्म कंपनी के बाद बेहद सक्सेजफुल दौर देखा. उस टाइम में उनकी साथिया, मस्ती और युवा जैसी हिट और क्रिटिकली एप्रिशिएटेड मूवीज आयीं. एक टाइम पर ऐश्वर्या रॉय के चलते सलमान खान के साथ सोकॉल्ड फाइट के बाद उनको काफी टफ टाइम का सामना करना पड़ा. बहरहाल अब भी वो सलमान के फ्रेंड तो नहीं हैं लेकिन एक एडजस्टमेंट सा हो गया है और दोनों ही अपने अपने दायरे में सिमट गए हैं. लास्ट इयर आयी ग्रैंड मस्ती और कृष 3 में काल के निगेटिव रोल की सक्सेज के बाद उनका करियर वापस ट्रैक पर आता दिख रहा है.विवेक कई फिल्ंथ्रॉफिकल कामों से भी जुड़ हुए हैं . 2004 में सुनामी के कहर से तबाह हुए एक विलेज को एडाप्ट करके उन्होंने उसे रिस्टैब्लिश किया. वो वर्ल्ड हेल्थ ऑग्रेनाइजेशन के एंटी टोबैको मिशन के स्पोक्स पर्सन भी हैं. इसके अलावा कई फेटल डिसीज और वोमन वेलफेयर की चैरिटीज के लिए भी काम करते हैं. उनका अपनी मदर के नाम पर यशोधरा ओबेरॉय फाउंडेशन नाम का एक चैरिटी ट्रस्ट भी है. उन्हें अपने सुनामी रिलेटेड चैरिटी वर्क के लिए रेड एण्ड व्हाइट ब्रेवरी अवॉर्ड भी मिला है. 2010 में विवेक ओबेरॉय ने प्रियंका अल्वा से शादी की और उनका अब एक बेटा है विवान वीर ओबेरॉय.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth