सुनिधि चौहान जो आवाज से खेलती है
14 अगस्त 1983 में एक मिडिल क्लास इंडियन फेमिली में सुनिधि चौहान का जन्म हुआ. उनके फादर एक थियेटर पर्सनेलिटी थे और उन्होंने ही अपनी बेटी, जिसका ओरिजनल नेम निधी था, को सिंगिंग की फील्ड में आने के लिए इंस्पायर किया. प्लेबैक सिंगर बनने का सफर सुनिधि ने चार साल की छोटी उम्र में ही स्टार्ट कर दिया था. वो उस एज में रियाज करती और लोकल इवेंट्स में परफॉर्म भी करती थीं. ऐसे ही एक इवेंट में टीवी पर्सनेलिटी तब्बसुम ने उन्हें सुना और अपने शो 'तब्बसुम हिट परेड' में सिंगिंग का चांस दिया.
करीब दस साल की एज में उन्होंने अपना फर्स्ट सिंगिग टैलेंट रियल्टी टीवी शो 'मेरी अवाज सुनो' जीता और इसके बाद फिल्मी 'शस्त्र' में प्लेबैक करके अपना बॉलिवुड डेब्यु किया. सुनिधि को हिट का टेस्ट पहली बार फिल्म 'मस्त' में उनके सांग 'रुकी रुकी' की सक्सेज से मिला. उन्होंने मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली, आसामी और गुजराती फ़िल्मों में भी 2000 से ज्यादा सांग प्लेबैक किए हैं. उन्हें कुल र्फोटीन फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्डस में नॉमिनेशंस और तीन में अवॉर्ड मिला. सुनिधि को दो स्टार स्क्रीन अवॉर्ड, दो आइफा अवॉर्ड और एक ज़ी सिने अवॉर्ड मिले हैं.
महज 18 साल की एज में उन्होंने डायरेक्टर और कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी की पर ये सक्सेजफुल नहीं हुई एक साल में ही दोनों अलग हो गए. इसके बाद 2012 में उन्होंने अपने चाइल्डहुड फ्रेंड म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से सेकेंड मैरिज की. सुनिधि फर्स्ट इंडियन सिंगर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल सिंगिंग की शुरूआत की और फेमस इंटरनेशनल सिंगर एनरीके के साथ सिंगल 'हार्टबीट' उनके एल्बम 'युफोरिया' के लिए गाया. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी सिंगर फाखिर महमूद के साथ एल्बम 'मंत्र' में काम किया. सुनिधि फेमस सिंगिंग टैलेंट टीवी शो 'इंडियन आइडियल' के फिफ्थ और सिक्स्थ सीजन में अन्नु मलिक और सलीम मर्चेंट के साथ जज भी रही थीं. सुनिधि का एक सीक्रेट ड्रीम है कि वो अपने को बिग स्क्रीन पर एक्टिंग करते देखें. हालाकि वो बस एक या दो फिल्मों में ही काम करना चाहती हैं क्योंकि उनका फेवरेट काम सिंगिंग ही है और वो इंटरनेशनल लेबल पर इस फील्ड में अपनी आइडेंटिटी बनाना चाहती हैं.
Hindi News from Bollywood News Desk