Happy Birthday Soha Ali Khan: ऐसे किया इन्वेस्टमेंट बैंकर से एक्ट्रेस बनने तक का सफर
मुंबई। 4 अक्टूबर, 1978 को जन्मीं सोहा अली खान बॉलीवुड की वेटेनर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेट के दिग्गज मंसूर अली खान पटौदी, की सबसे छोटी बेटी हैं। वे एक्टर सैफ अली खान की बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर खान की ननद भी हैं। सोहा, को मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों 'रंग दे बसंती', 'खोया खोया चांद', 'तुम मिले' और 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए पहचाना जाता है। सोहा ने 2017 में अपनी किताब 'द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस' के साथ भी काफी शोहरत हासिल की है।
काफी शिक्षित हैं
सोहा अली खान ने ब्रिटिश स्कूल, नई दिल्ली से अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी की है। इसके बाद ऑक्सफोर्ड के बैलिओल कॉलेज में मॉर्डन हिस्ट्री की स्टडी के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। हालांकि, सोहा के पेरेंटस ने उन्हें एक्टिंग करने के लिए खास इनकरेज नहीं किया, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने दिल का काम चुनने से रोका भी नहीं। सोहा ने एक इंटरव्यू में, मिड-डे को बताया, "मेरे माता-पिता ने निश्चित रूप से महसूस किया कि मेरी पर्सनैलिटी हिंदी फिल्मों में एक्टिंग करने के अनुकूल नहीं है इसलिए मैं कुछ और करूं तो बेहतर होगा। साथ ही, उन्होंने महसूस किया कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत अधिक कंपटीशन, इंसिक्योरिटी और अनसर्टेनिटी है।
बैंकर से एक्टर
सोहा अली खान ने कहा कि उनके पेरेंटस हमेशा चाहते थे कि वह किसी स्टेबल फील्ड का चुनाव करें और इसलिए उन्होंने मल्टीनेशनल बैंक में एक प्राइवेट बैंकर की नौकरी करके कॉर्पोरेट स्पेस में अपना हाथ आजमाने का फैसला किया। वह बताती हैं , "यह मेरे माता-पिता और विशेष रूप से मेरे पिता के मुझ पर गर्व करने बारे में था। मैं चाहती थी कि वो प्राउड फील करें। मुझे पता था कि वे चाहते हैं कि मैं कॉर्पोरेट स्पेस में कुछ करूं, इसलिए मैंने कोशिश की लेकिन मेरा दिल उसमें नहीं लगा। यही वजह है कि मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया। यह एक मुश्किल विकल्प था लेकिन मुझे पता था कि मेरे माता-पिता पूरे दिल से मेरा साथ देंगे।”
एक्टिंग डेब्यु
कई फैंस को लगता है कि सोहा का बॉलीवुड डेब्यू दिल मांगे मोर में शाहिद कपूर के साथ हुआ था, पर ऐसा नहीं था उन्होंने वास्तव में 2004 में बंगाली फिल्म इति श्रीकांता के साथ सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत की थी। हालांकि डेब्यु फिल्मों में सोहा के करियर को कोई स्टार्ट नहीं मिला। उनको पहली सक्सेज 2006 में फिल्म 'रंग दे बसंती' से मिली, जिसे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया और आमिर खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, अतुल कुलकर्णी, सिद्धार्थ और आर माधवन ने लीड रोल प्ले किए। 2007 में, 'खोया खोया चांद' में सोहा के काम को फैंस और क्रिटिक्स ने समान रूप से पसंद किया। उन्होंने 2008 में फिल्म 'मुंबई मेरी जान' में एक टीवी पत्रकार की यादगार भूमिका निभाई। ये फिल्म 11 जुलाई, 2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के बाद की स्थितियों पर आधारित थी।
प्यार और शादी
सोहा अली खान ने 25 जनवरी, 2015 को बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से शादी की। कुणाल ने सोहा को पेरिस में प्रपोज किया और दोनों ने छह महीने बाद शादी कर ली। यह जोड़ा अपनी शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहा था। सोहा और कुणाल 29 सितंबर, 2017 को बेटी इनाया नोआमी खेमू के माता-पिता बन गए। यह पूछे जाने पर कि वह अपने पेशेवर और निजी जिंदगी के बीच संतुलन कैसे बनाए हुए हैं, सोहा ने कहा, “बहुत बुरी तरह से, लेकिन मैं कोशिश कर रही हूं। मैं इनाया के साथ पूरी तरह से जुनूनी हूं और जब वह साथ नहीं होती है तो मैं बेचैन हो जाती हूं।”