Happy birthday Shah Rukh Khan: किंग खान के बर्थडे पर देखिए उनकी 10 अनदेखी तस्वीरें
मुंबई (मिडडे)। शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। हालांकि एसआरके ने अपने जीवन के पहले पांच साल मैंगलोर में बिताए थे, जहां उनके नाना, इफ्तिखार अहमद ने 1960 के दशक में बंदरगाह के मुख्य अभियंता के रूप में सेवा की थी।
फिल्मों में आने से पहले शाहरुख खान ने थिएटर भी किया। एसआरके थिएटर गुरु बैरी जॉन की मंडली का हिस्सा थे। सूत्र बताते हैं कि जॉन के साथ अपने कार्यकाल के दौरान, SRK ने आत्मकेंद्रित के विषय पर एक नाटक किया और एक ऑटिस्टिक बच्चे के साथ भी काम किया। अपनी 2010 की फिल्म, माई नेम इज खान के लिए, शाहरुख ने अपने किरदार को बेहतर बनाने में पुराने नाटकों से मिला अनुभव लगाया।
शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड में कदम रखा और फिर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसे कई सुपरहिट फिल्में दी। इन फिल्मों ने शाहरुख खान को पहले सुपरस्टार और फिर बॉलीवुड का 'बादशाह' बना दिया। एसआरके ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 26 साल पूरे कर लिए हैं।