Happy Birthday Ravi Shastri: जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलकर टीम इंडिया के पोस्टर ब्वाॅय बन गए थे रवि शास्त्री
नई दिल्ली (एएनआई)। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री आज अपना 59 वां जन्मदिन मना रहे हैं। शास्त्री भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान दिया। शास्त्री ने टेस्ट और वनडे दोनों में 6,938 रन बनाए और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 280 विकेट लिए। हालांकि उनकी सबसे यादगार पारी 1985 के बेन्सन और हेजेज विश्व चैम्पियनशिप में आई। जब इस दिग्गज ने अपने दम पर भारत को फाइनल में जीत दिलाई।
'सदी की सर्वश्रेष्ठ टीम' के सदस्य
पूरे टूर्नामेंट में, इस ऑलराउंडर ने 182 रन बनाए और आठ विकेट लिए। फाइनल में शास्त्री ने जो पारी खेली, वो आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इस प्रदर्शन के परिणामस्वरूप, भारतीय टीम को विजडन द्वारा 'सदी की सर्वश्रेष्ठ टीम' के रूप में भी नामित किया गया था। उस टीम में शास्त्री के अलावा कई और दिग्गज थे। टीम इंडिया का उस वक्त पूरी दुनिया में डंका बज रहा था क्योंकि विश्व चैंपियनशिप के दो साल पहले भारत ने वर्ल्डकप जीता था।
1⃣9⃣8⃣3⃣ World Cup-winner 🏆
2⃣3⃣0⃣ intl. games 👌
6⃣9⃣3⃣8⃣ intl. runs & 2⃣8⃣0⃣ intl. wickets 👍
Here's wishing @RaviShastriOfc - former India captain & present #TeamIndia Head Coach - a very happy birthday. 🎂 👏 pic.twitter.com/fn82nU9Isz
1985 बेन्सन और हेजेज विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में, भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ। जावेद मियांदाद की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम सिर्फ 176/9 पर सिमट गई। ताहिर नक्काश को आउट करते हुए शास्त्री ने एक विकेट लिया। हालांकि, जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो ऑलराउंडर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 63 रनों की इनिंग खेली और फाइनल में टीम को आठ विकेट से जीत दिलाकर नाबाद रहे। बता दें शास्त्री 1983 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। कोचिंग में टीम इंडिया ने रचा इतिहास
शास्त्री वर्तमान में भारतीय सीनियर पुरुष टीम की कोचिंग कर रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो अलग-अलग मौकों पर टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की। द मेन इन ब्लू 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में भी कामयाब रहा और टीम इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टाॅप पर है। भारत अब 18 जून से साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ेगा।