Happy Birthday Randeep Hooda: ये सितारा है शानदार खिलाड़ी, जीत चुका है नेशनल सिल्वर मैडल
कानपुर। रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हुआ और वे बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। रणदीप दो स्टारडस्ट अवार्ड्स और फिल्मफेयर और अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं। उनके एक्टिंग टैलेंट पर किसी को शक नहीं है पर आज हम आपको उनके ऐसे टैलेंट के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है। कम से कम तब तक तो कोई नहीं जानता था जब तक इस साल मुंबई में हुई नेशनल इक्वेस्टेरियन चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीतने की खबर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी।
View this post on Instagram
इन खास खेलों के हैं शौकीन
इक्वेस्टेरियन चैंपियनशिप घुड़सवारी की प्रतियोगिता होती है। रणदीप को हॉर्स रकइडिंग और शो जंपिंग जैसे खेलों का बेहद शौक है। हुड्डा इकलौते ऐसे बॉलीवुड अभिनेता हैं जो रेग्युलरली पेशेवर इक्वेस्टेरियन खेलों में भाग लेते हैं, जिसमें पोलो और शो जंपिंग शामिल हैं। उन्होंने अपनी फिल्म डी की रिलीज के बाद प्रोफेशनल लेबल पर ऐसे कंपटाशंस में पार्ट लेना शुरू किया था। हुड्डा शो-जंपिंग और ड्रेसेज के लिए कर्नल एसएस अहलावत और ब्रिगेडियर बिश्नोई से बाकायदा ट्रेनिंग लेते हैं। दिसंबर 2008 में, रणदीप को मुंबई में एक पोलो मैच के दौरान अपने घोड़े से गिरने के बाद टखने में गंभीर चोट लगने के लिए सर्जरी भी करवानी पड़ी थी।
पहले भी जीते हैं ईनाम
रणदीप ने दिल्ली में इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक ओपन ड्रेसेज इवेंट में रजत पदक जीता। हुड्डा ने मुंबई और दिल्ली में घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में भी पदक जीते हैं, जहां उन्होंने भारतीय सेना के राइडर्स के साथ भाग लिया था। 2014 में, ड्रेसेज़ और शो-जम्पिंग स्पर्धाओं में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप में उन्होंने तीन स्वर्ण और दो रजत और कांस्य पदक सहित सात पदक जीते। वे 2009 में दिल्ली हॉर्स शो और 2011 में बॉम्बे हॉर्स शो में एक-एक रजत पदक जीत चुके हैं।