भारतीय क्रिकेट टीम में 'दीवार' नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ 49 साल के हो गए हैं। उन्‍होंने कई मैच जिताऊ यादगार पारियां भी खेलीं। आइए जानें उनके जन्‍मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ अनजान बातें....


1. 11 जनवरी 1973 को जन्में राहुल द्रविड़ का निकनेम 'जैमी' है। उनके इस नाम के पीछे की कहानी काफी इंट्रैस्टिंग है। दरअसल राहुल के पिता 'किसान' कंपनी में काम करते हैं, जोकि जैम बनाती है। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे राहुल को जैमी बुलाना शुरु कर दिया।2. आईसीसी ने 2004 में जब आईसीसी बेस्ट प्लेयर का अवार्ड देने की शुरुआत की। तो द्रविड़ ने उसी साल  ICC Test Player of the year और Player of the year का अवार्ड जीता था।5. माना जाता है कि राहुल द्रविड़ सिर्फ टेस्ट मैचों के खिलाड़ी हैं। लेकिन इंग्लैंड में हुए 1999 वर्ल्डकप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 461 रन बनाए थे।
6. 2004-05 में द्रविड़ को सेक्सिएस्ट स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले थे। उन्होंने युवराज और सानिया मिर्जा को भी पीछे छोड़ दिया था।9. एकबार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ग्लेन मैक्ग्रॉथ ने कहा था कि, अगर कोई भारतीय क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल होने के लायक है, तो वो राहुल द्रविड़ हैं।10. राहुल द्रविड़ पहले भारतीय कप्तान थे जिन्होंने साउथ अफ्रीका को उनकी ही धरती पर टेस्ट मैच में मात दी थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari