Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui: उत्तर प्रदेश में जन्में नवाज कैसे बने बाॅलीवुड के बेहतरीन एक्टर, ये है उनकी जर्नी
मुंबई (मिडडे)। आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से स्नातक, नवाजुद्दीन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1999 की फिल्म 'सरफरोश' में एक छोटे से सीन के साथ की थी। फिर कई सालों तक वह इन्हीं छोटे रोल में उलझे रहे। पर्दे पर लोग पहचान सके, ऐसा रोल साल 2012 में नवाज के पास आया। जब वह अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म सीरीज में दिखाई दिए।उन्हें आलोचकों की प्रशंसा और लोकप्रियता हासिल करने में मदद की, जिसे उन्होंने जल्द ही 'कहानी' और 'मिस लवली' जैसी फिल्में मिल गई। आज नवाजुद्दीन की पहचान हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक के रूप में की जाती है।
उत्तर प्रदेश में हुआ जन्म
उत्तर प्रदेश में जन्मे अभिनेता नवाज 90 के दशक के मध्य में मुंबई आए और अब उन्हें 'द लंचबॉक्स', 'बदलापुर', 'मंटो' और 'फोटोग्राफ' जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों के लिए जाना जाता है। अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे लगता है कि मुंबई एक ऐसी जगह है जहां बाहरी लोगों की संख्या सबसे अधिक है। मैं भी वहां एक बाहरी व्यक्ति हूं। उस शहर में लाखों-हजारों लोगों ने अपने सपनों को साकार किया है... जिसने भी बाहर से आते हैं- कोई सुपरस्टार है, लेखक है, गायक है। वे कोई न कोई बन गए हैं।"
नवाज की चर्चित फिल्मों में 'ब्लैक फ्राइडे' (2004), 'न्यू यॉर्क' (2009), 'पीपली लाइव' (2009), कहानी (2010), 'मांझी: द माउंटेन मैन' (2015), 'मंटो' (2018), और 'ठाकरे' (2019) जैसी फिल्मों में काम कर चुके नवाज की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (2018) भी काफी कामयाब रही। इसके दो सीजन आ चुके हैं और उनको अपने किरदार गणेश गायतुंडे के लिए सभी से तारीफ मिली है। 1999 के बाद वे राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'शूल' (1999), 'जंगल' (2000) और राजकुमार हिरानी की 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' (2003) में भी नजर आए थे।
बुरे समय से सीखा बहुत कुछ
2020 में, नवाजुद्दीन को 'रात अकेली है' में जटिल यादव और 'सीरियस मेन' में अय्यान मणि की भूमिका निभाते हुए दो देखा गया था, जो एक साल में ओटीटी पर दिखाए जाने वाले सबसे यादगार पात्रों में से रहे हैं। अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए नवाज ने कहा, "शुरुआत में उतार-चढ़ाव थे। संघर्ष के समय को भुलाया नहीं जा सकता। मैंने उस समय से भी बहुत कुछ सीखा है। मैंने तब बहुत सी चीजों का अनुभव किया और इससे आज मुझे मदद मिली है। समय खराब होने पर आदमी भी सीख सकता है। मैंने उस समय (चरण) से बहुत कुछ सीखा है, और वह आज मेरी मदद कर रहा है।"
सिर्फ फिल्में ही नहीं, नवाज अब म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने लगे हैंं। नवाज़ुद्दीन ने अपने म्यूजिक वीडियो की शुरुआत बी प्राक के गीत 'बारिश की जाए' से की, जो 2021 में रिलीज़ हुई। वीडियो में नवाज़ुद्दीन एक प्रेमी के रूप में हैं जो सुनंदा शर्मा द्वारा निभाए गए एक लड़की को अपना दिल देता है। इसके अलावा वह वह 'जोगीरा सारा रारा', 'नो मैन्स लैंड' और 'बोले चूड़ियां' में भी नजर आएंगे।