भारत के जाने-माने पेंटर हैं जैमिनी रॉय। आज इनकी 130वीं वर्षगांठ है। 11 अप्रैल 1887 को पश्‍चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के बेलियातोर गांव में जन्‍मे जैमिनी रॉय का परिवार जमींदारी से ताल्‍लुक रखता था। इनके जन्‍मदिन के मौके पर गूगल ने इनकी पेंटिंग ब्‍लैक हॉर्स से प्रेरित एक डूडल भी बनाया है। वैसे बता दें कि जैमिनी रॉय की पेंटिंग दुनिया भर में मशहूर हैं। ये वो पेंटिंग्‍स हैं जिनमें लगभग पूरी दुनिया समाई है। इनके जन्‍मदिन के मौके पर इनकी खास 12 पेंटिंग्‍स के साथ आइए जानें इनके जीवन से जुड़ी चंद खास बातें।


1 . जैमिनी रॉय ने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट से अपनी पढ़ाई पूरी की। यहां इन्होंने ब्रिटिश एकेटमिक शैली में वित्रकला सीखी। 3 . दरअसल बने-बनाए रास्ते पर चलना उनको अच्छा नहीं लग रहा था। खुद के लिए वह एक अलग और नया रास्ता बनाना चाह रहे थे। 5 . इस विधा को सीखने के लिए उनको ब्रिटिश एकेडमी स्टाइल की जरूरत नहीं थी। इसके लिए उनको कला की आत्मा और बारीकियों का  ज्ञान बंगाल स्कूल के संस्थापक अबनिंद्रनाथ टैगोर से मिला। बता दें कि अबनिंद्रनाथ टैगौर उस समय कॉलेज ऑफ कोलकाता के वाइस प्रिंसिपल हुआ करते थे। 7 . 1920 में इनकी पेंटिंग राष्ट्रवाद से खासी प्रभावित हुईं। इसके साथ ही साथ वह ग्रामीण जीवन को भी अपनी तस्वीरों में उभारते रहे।
9 . 1930 के दशक तक अपनी लोक शैली की चित्र कलाकृतियों के साथ-साथ जैमिनी रॉय पोर्ट्रेट भी बनाते रहे। इसमें उनके ब्रुश का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल नजर आता रहा।


11 . अपनी चित्रकारी के लिए इन्होंने विभिन्न प्रकार के स्रोतों जैसे पूर्व एशियाई लेखन शैली, पक्की मिट्टी से बने मंदिरों की कला वल्लरियों, लोक कलाओं की वस्तुओं और शिल्प परम्पराओं आदि से भी प्रेरणा ली।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma