Happy Birthday Dilip Kumar: सायरा बानो से शादी करके मधुबाला के गम से मिली राहत
मुंबई। आज दिलीप कुमार का 97 वां बर्थडे है। ऐसे में उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें याद आती हैं तो लगता है कि ये वाकई एक एक्टर की कहानी है जो उनकी ही किसी सुपरहिट फिल्म की स्क्रिपट लगती है जो ज्वारभाटे की तरह सारे इमोशंस को कभी बेहद ऊंचाई पर ले जाती है और कभी एकदम गहराई में उतार दैती है। मधुबाला से उनका ब्रेकअप और सायरा बानो का उनकी लाइफ में आना ऐसे ही उतार चढ़ाव का हिस्सा है। ऐसे में लगता है कि उनकी डेब्यु फिल्म का नाम ज्वारभाटा ही हो सकता था।
जिंदगी की कहानी और फिल्मों में करियर
दिलीप कुमार का ओरिजनल नाम नाम मुहम्मद युसुफ खान है। नासिक के एक फ्रूट सेलर के यहां पैदा हुए, यूसुफ बिजनेस में अपने पिता की हेल्प करने के लिए नासिक से मुंबई का सफर करते थे। इसी के चलते उनका इंडस्ट्री के लोगों से मिलना जुलना हुआ और 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से उनका डेब्यु हुआ। अपने 60 साल के करियर में उन्होंने अंदाज, बाबुल, दीदार, आन, देवदास, आजाद, नायाब, यहुदी, मधुमती, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, और राम और श्याम जैसी करीब 65 इंपैक्टफुल फिल्मों में काम किया। मिडडे के मुताबिक दिलीप कुमार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा करने में अपना वक्त, मेहनत और समय दिया है क्योंकि वे इस जगह से बेहद प्यार करते रहे हैं। उन्होंने एक बार कहा था, "आप पैसे के साथ सामान और तकनीक खरीद सकते हैं लेकिन तहजीब (शिष्टाचार) और संस्कृति, आप खरीद या इंपोर्ट नहीं कर सकते हैं, और ऐसी ही दूसरी चीज सिनेमा है।"
मधुबाला से प्यार और जुदाई
खबरों की माने तो दिलीप कुमार और उस दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला के बीच गहरा रोमांस था। दिलीप उन्हें बेहद चाहते थे और शायद मधुबाला भी मगर ये रिश्ता परवान ना चढ़ सका और वो दोनों अलग हो गए। फिल्मफेयर को दिए मधुबाला की बहन के एक इंटरव्यू की माने तो उनके पिता को ये रिश्ता पसंद नहीं था और उन्होंने अपनी बेटी के लिए ऐसी शर्तें बना दीं कि दिलीप उनसे दूर हो गए। इस बात से मधुबाला को गहरी चोट लगी वे बीमार रहने लगीं और हांलाकि उन्होने किशोर कुमार से बाद में शादी की पर ज्यादा दिन जी नहीं सकीं। वहीं काफी समय बाद दिलीप की लाइफ में भी सायरा बानो आ गईं।
सायरा से शादी
सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी 11 अक्टूबर, 1966 को हुई थी। उस समय सायरा केवल 22 साल की थीं और दिलीप कुमार उनसे दुगनी उम्र 44 साल के थे। इस कपल के बीच उम्र का अंतर उनकी शादी को सफल नहीं होने देगा, इन अफवाहों के बीच दिलीप कुमार और सायरा बानो मजबूती से साथ खड़े रहे और 53 साल से उनकी शादी कामयाबी से चलती जा रही है। सायरा के हाई बल्डप्रेशर के चलते एकमात्र संतान को खोने और 1980 आसमां नाम की महिला के दिलीप साब की लाइफ में आने के झटकों से गुजरने के बाद उनकी शादी मजबूती से जमी रही और मधुबाला के दर्द से बाहर निकल कर उन्होंने लंबा सफर तय कर लिया।