Happy Birthday Daler Mehndi: अपने खास लुक और आवाज के लिए फेमस इस सिंगर को कांप्रोमाइज पसंद नहीं
कानपुर। 18 अगस्त 1967 को जन्मे दलेर मेंहदी को अपनी एनर्जेटिक डांसिंग, पॉवरफुल वॉयस और वाइब्रेंट पगड़ी और लंबे शिमरी रोब वाले यूनीक लुक के लिए सबसे ज्यादा पहचाना जाता है।1995 में मैग्नासाउंड ने दलेर मेहंदी को तीन साल के लिए तीन एल्बम के अनुबंध के लिए साइन किया।उनका पहला एल्बम था बोलो ता रा रा जिसकी 20 मिलियन से अधिक कापीज सेल हुई थीं। 1997 में उन्होंने अपना तीसरा एल्बम बल्ले बल्ले रिलीज किया। उसी साल, मेहंदी ने बॉलीवुड फिल्म मृत्युदाता के लिए पाप्युलर ट्रैक "ना ना ना रे" प्रेजेंट किया। इस एलबम में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर एक्टिंग भी की थी। फिल्म के बॉलीवुड साउंडट्रैक एल्बम की भारत में रिकॉर्ड 1.5 मिलियन यूनिट्स सेल हुईं।
सेल्फ रेस्पेक्ट से समझौता नहीं
मिडडे से एक इंटरव्यु के दौरान दलेर मेंहदी ने कहा था कि वे बॉलीवुड के लिए गाना चाहते हैं लेकिन अपने सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वे उस तरह के गायक नहीं हैं जो एक ऐसे सांग को रिकॉर्ड करने के लिए तैयार हो जाता है जिसे 10 दूसरे सिंगर भी गा रहे होते हैं और फिर उसमें से कोई एक सलेक्ट होता है। वे एक ऑप्शन की तरह देखा जाना पसंद नहीं करते, अगर कोई गाना दलेर मेहंदी के लिए होता है, तभी वे उसे गाना पसंद करते हैं। दलेर का स्पष्ट कहना है कि वे मुफ्त में नहीं गा सकते, ना कंपोजर्स को गिफ्ट और दूसरी तरह के कांप्रोमाइजेस करके खुश कर सकते हैं। वे अश्लील गाने भी नहीं गा सकते।सुपरहिट फिल्म सांगयही वजह है कि दलेर मेंहदी के फिल्मी सांग्स की गिनती अपेक्षाकृत कम है। फिर भी जितने गाने बॉलीवुड के लिए उन्होंने गाये हैं उनमें से ज्यादातर हिट हुए हैं।उनका पहला ही सांग पॉप्युलर हुआ था। ये हैं उनके छह सुपरहिट सांग्स- 1- 1997 - फिल्म मृत्युदाता - ना ना ना ना ना रे............2- 1999 - फिल्म अर्जुन पंडित - कुड़ियां शहर दियां............3- 2006 - फिल्म रंग दे बसंती - रंग दे बसंती..........4- 2008 - फिल्म सिंह इज किंग - तुझे दुल्हा किसने बनाया भूतनी के..........5- 2016 - फिल्म दंगल - टाइटिल सांग - दंगल दंगल ..........6- 2017 - फिल्म बाहुबली - टाइटिल सांग - जियो रे बाहुबली ............