हॉलीवुड के मशहूर सर चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन का नाम भला कौन नहीं जानता। हंसी की दुनिया के इस बेताज बादशाह को आमतौर पर लोग चार्ली चैपलिन के नाम से ज्‍यादा जानते हैं। वैसे इनके बारे में बात करें तो वह हॉलीवुड के बेहतरीन हास्य अभिनेता और फिल्म निर्देशक भी थे। 16 अप्रैल 1889 को लंदन में पैदा हुए चैपलिन 25 दिसंबर 1977 को दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन जाते-जाते वो लोगों को हंसने और हंसाने का सही मतलब सिखा गए। ये बात तो उनके चंद खास विचारों से ही साफ हो जाती है। आइए उनके जन्‍मदिन के खास मौके पर जानें उनकी पांच बेहतरीन फिल्‍मों के साथ तस्‍वीरों में उनके विचारों को भी।


1 . द किड (1921)बतौर निर्देशक चार्ली की पहली फिल्म थी ' द किड'। इस फिल्म को लोगों ने जितना हंसने के लिए पसंद किया उतना ही रोने के लिए भी। कुल मिलाकर इसने दर्शकों को जितना हंसाया उतना ही रुलाया भी। फिल्म में 1920 की गरीबी दिखाई गई है। फिल्म में चैपलिन ने ट्रैम्प नाम के शख्स का किरदार निभाया है। अपने किरदार में वह खाने में कूड़ा खाते हैं, टूटी से झोपड़ी में रहते हैं और दुनिया की बिल्कुल परवाह नहीं करते। फिल्म में उनकी हरकतों ने दर्शकों को हंसते-हंसते पेट पकड़ने पर मजबूर कर दिया। वहीं उनकी गरीबी की हालत ने लोगों के आंखें भी नम कर दीं। 3 . द गोल्ड रश (925)
ये भी चार्ली की चंद जबरदस्त फिल्मों में से एक रही। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण था चैपलिन की हंसी और हंसाने की अदा। वैसे ये फिल्म अलास्का में सोना खोजने के लिए मिशन पर आधारित है। इस खजाने को खोजते वक्त एक पूर्वेक्षक भयानक बर्फ तूफान के दौरान छोटे कमरे में शरण लेता है। वह जल्द दो पुरुषों के साथ विवाद में शामिल हो जाता है। ये वो विवाद है जिसके लिए वहां पहले से ही मौजूद दो व्यक्ति विवाद में फंसे हुए हैं।


5 . सिटी लाइट्स (1931)ये भी चैपलिन की चंद पसंदीदा फिल्मों में से एक रही। वैसे आपको बता दें कि चैपलिन की ये मूवी आपको हंसाएगी नहीं। फिल्म में कहानी है एक ऐसे शख्स की तो बेहतर जीवनशैली के लिए शहर आता है। वह सोचता तो है कि शहर में अपनी जीवनशैली को अच्छा करना बेहद आसान है, लेकिन उसके साथ ऐसा होता नहीं है। इसी जद्दोजहद के दौरान उसकी मुलाकात के ऐसी लड़की से होती है जो देख नहीं सकती। इस लड़की से वह प्यार करने लगता है और लग जाता है उसकी आंखों की रोशनी ठीक कराने के लिए उसकी सर्जरी कराने के जद्दोजहद में। इस दौरान इनका एक नया दोस्त भी बनता है। ये दोस्त बेहद अमीर है और शराब का लती है। ये दोस्त शराब के नशे में किसी भी भिखारी को अपना सबकुछ दे सकता है, लेकिन होश में आने पर उसको कुछ याद नहीं रहता। इस पूरी कहानी के बीच आपको हंसने के ढेर सारे कारण मिलेंगे।

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma