भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में शामिल रहे अजय जडेजा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। जडेजा ने भारत के लिए कर्इ यादगार पारियां खेली हैं। हालांकि उनको क्रिकेट के अलावा कर्इ आैर वजहों से भी याद किया जाता है।


कानपुर। 1 फरवरी 1971 को गुजरात में जन्में भारत के दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। जडेजा ने भारत के लिए करीब आठ साल क्रिकेट खेला, हालांकि उनका करियर और लंबा चल सकता था अगर वो मैच फिक्सिंग में न फंसते। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जडेजा ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज श्रीलंका के खिलाफ किया था। यह जडेजा का पहला वनडे मैच था। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम में आने में उनको करीब 10 महीने इंतजार करना पड़ा। नवंबर 1992 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जडेजा ने टेस्ट डेब्यू किया।वर्ल्ड कप में खेली यादगार पारी


जडेजा को 1996 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली तूफानी पारी के चलते खूब याद किया जाता है। बता दें कि इन्होंने उस समय जबरदस्त पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में जडेजा ने अंतिम 4 ओवरों में ऐसा कुछ कर दिखाया था, जिसे कोई नहीं भूल सकता। आखिरी 24 गेंदों में छक्के और चौको की मदद से जडेजा ने 51 रन बनाए थे। इसमें वकार यूनूस के एक ओवर में 22 रन जड़े थे। इस पारी में जडेजा ने 45 रन बनाए थे, जिसके चलते टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना पाई। हालांकि पाक टीम 39 रन से पीछे रह गई थी और भारत ने पाक को हराकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसका पूरा श्रेय अजय जडेजा को जाता है।पांच हजार से ज्यादा बनाए रनदाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज अजय जडेजा ने 15 टेस्ट खेलकर 576 रन बनाए थे, इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि टेस्ट की तुलना में जडेजा के वनडे क्रिकेट के आंकड़े ज्यादा बेहतर हैं। जडेजा के नाम 196 वनडे मैचों में 37.47 की औसत से 5359 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 30 अर्धशतक निकले। बताते चलें, जडेजा के नाम 20 इंटरनेशनल विकेट भी दर्ज हैं। ये विकेट उन्होंने एकदिवसीय मैचों में लिए थे।जब स्टंप से खाई मार

क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों के बीच हल्की नोंक-झोंक तो होती रहती है। मगर इतिहास के पन्नों को खंगाले तो कभी-कभी ये बहस लड़ाई में तब्दील होती मिलती है। अजय जडेजा के साथ भी 1991 में ऐसा ही हुआ था। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर में नार्थ जोन और वेस्ट जोन के बीच दलीप ट्राॅफी का फाइनल मैच खेला जा रहा था। इस मैच में अजय जडेजा अपने साथी खिलाड़ी रमन लांबा के साथ नार्थ जोन की तरफ से बैटिंग करने मैदान पर आए। वेस्ट जोन के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राशिद पटेल ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से रमन को काफी परेशान किया। मैच का 10वां ओवर चल रहा था कि राशिद की एक गेंद रमन के सिर के पास से निकली। तब रमन ने कुछ कहा, फिर क्या राशिद स्टंप लेकर रमन को मारने दौड़ पड़े। जडेजा जब बीच-बचाव करने आए तो उनको भी स्टंप से मार लगी। इसके बाद दर्शकों ने मैदान में पत्थर फेंकना शुरु कर दिया, जिसके बाद मैच तुरंत रोक दिया गया। मैच फिक्सिंग का सायाजडेजा के क्रिकेट करियर में दाग तब लगा, जब वह मैच फिक्सिंग में फंस गए। जडेजा पर साल 2000 में पांच साल का बैन लग गया। हालांकि उन्होंने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी। जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद अजय जडेजा ने फिल्म 'खेल' के जरिए बॉलीवुड में इंट्री मारी। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, सेलिना जेटली और सनी देओल भी शामिल थे। इसके बाद साल 2009 में मूवी 'Pal Pal Dil Ke Saat' में भी जडेजा ने काम किया था। जडेजा ने कई टीवी शो में हिस्सा लिया।

वनडे में कभी नहीं मिली भारत को ऐसी हार, न्यूजीलैंड ने 88 गेंदों में खत्म कर दिया मैचसामने आई रोहित-धवन की एक पुरानी तस्वीर, पहचान नहीं पाएंगे आप

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari