Happy Birthday Ajay Devgn: कामयाब एक्टर ही नहीं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी है ये अभिनेता, रिलीज के लिए तैयार हैं कई बड़ी फिल्में
कानपुर। Happy Birthday Ajay Devgn: अजय देवगन ने 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से अपना बॉलीवुड डेब्यु किया। फिल्म को कॉमर्शियल सक्स्ज भी मिली औऱ अजय को बेस्ट डेब्यु मेल एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया। इसके बावजूद उन्हें स्टार मटीरियल नहीं समझा गया। एक पंजाबी और फिल्मों से जुड़े परिवार में जन्में अजय के फादर वीरू देवगन इंडस्ट्री के बड़े स्टंट डायरेक्टर्स में एक थे। जाहिर है अजय को अपना करियर इसी फील्ड में नजर आया और वक्त के साथ उन्होंने खुद को ना सिर्फ साबित किया बल्कि बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की लिस्ट में अपना नाम भी दर्ज कराया।
10 सालों में 10 बड़ी फिल्मेंअजय ने अपना करियर जिस पेस के साथ शुरू किया उससे कभी धीमा नहीं होने दिया। आने वाले दस सालों में उन्होंने एक ना एक बड़ी हिट तो दी ही अपने आप को हर फिल्म के साथ बेहतर एक्टर के तौर पर भी पेश करते गए। डेब्यु के बाद उन्होंने 1992 में 'जिगर&य, 1993 में 'संग्राम&य, 1994 में 'विजयपथ' और 'दिलवाले&य, 1995 में 'सुहाग&य, 1996 में 'दिलजले&य, और 1997 में सुपर हिट इश्क' के बाद 1998 में वे महेश भट्ट की क्रिटिकली एक्लेम फिल्म 'जख्म' में नजर आये जिसमें उनकी गंभीर आवाज और इंटेस आंखों के जादू ने अजय के एक्टिंग के टैलेंट पर सक्सेज के साथ साथ एक्सेप्टेंस की मोहर भी लगाई। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी दिया गया, और इसके बाद 1999 में आई उनकी संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम'। इसके साथ ही उन्हें सभी ने स्टार तो मान ही लिया और साल 2000 में उनको राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' ने उनको बेहतरीन एक्टर भी साबित कर दिया।
View this post on Instagramसाल 2008 में अजय ने अपना बतौर डायरेक्टर डेब्यु किया और वाइफ काजोल के साथ फिल्म 'यू एंड मी' का डायरेक्शन किया। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बेहद पसंद किया हांलाकि कॉमर्शियली फिल्म को एवरेज सक्सेज मिली। इसके बाद 2016 में उन्होंने फिल्म 'शिवाय' का निर्देशन किया। इस फिल्म के वे राइटर भी थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भले ही बड़ी हिट नहीं कहा गया पर इसका एक्शन और म्यूजिकल ट्रैक काफी पसंद किया गया था।
View this post on InstagramA film franchise which is not only the longest running one in hindi cinema but also happens to be one of my favourites! Prepare yourself for yet another laugh riot with #GolmaalFive. @itsrohitshetty @sarkarshibasish @reliance.entertainment @rohitshettypicturezA post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on Nov 29, 2019 at 9:37pm PSTप्रोड्यूसर अजयअजय ने 2000 में अपनी प्रोडेक्शन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अजय देवगन फिल्मस की शुरूआत की। इस कंपनी ने सबसे पहले फिल्म 'राजू चाचा' का निर्माण किया। 2009 में अजय ने अपने दोस्त और फेवरेट डायरेक्टर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ऑल द बेस्ट: द फन अन लिमिटेड' प्रोड्यूस की और ये जोड़ी तब से लेकर आज तक साथ में कई फिल्में बना चुकी है औऱ इसमें से ज्यादातर कामयाब रही हैं। इस फेहरिस्त में 'गोलमाल' फ्ररेंचाइजी की फिल्मों के अलावा 'बोल बच्चन&य, और 'सिंघम रिर्टन्स' जैसी फिल्में शामिल हैं। अजय की कंपनी ने फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिल कर फिल्म 'टोटल धमाल' बनाई और मराठी फिल्म 'आपला मानुस' का भी प्रोडेक्शन किया।आने वाले हैं 6 बड़े प्रोजेक्टसView this post on InstagramKicking off the promotions for De De Pyaar De.A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on May 4, 2019 at 3:49am PDT अजय लगातार फिल्मों में बिजी हैं, आने वाले दिनों में उनकी 6 बड़ी फिल्में आने के लिए तैयार हैं जिनमें से कुछ में वे काम कर रहे हैं और कुछ उनके प्रोडेक्शन में बन रही हैं। जल्दी ही वे स्पोर्टस फिल्म 'मैदान' में दिखेंगे जो एक फुटबॉल कोच की रियल लीइफ से इंस्पायर्ड मूवी है। इसके अलावा वे भव्य पीरियड फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आयेंगे। वे साउथ की मल्टीस्टारर फिल्म &RRR&य का भी हिस्सा हैं जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी काम कर रही हैं, फिर उनकी कंपनी अभिषेक बच्चन के लीड रोल वाली फिल्म बिग बुल बना रही है, और उनकी फिल्म 'गोलमाल 5&य और 'थैंक गॉड' भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं।