Happy Birthday Abhishek Bachchan: सोशल मीडिया पर झलकता है जूनियर बच्चन का फैमिली से बॉन्ड
कानपुर। Happy Birthday Abhishek Bachchan: बॉलीवुड की टॉप मोस्ट फैमिलीज में से एक में जन्मे इस सितारे का बर्थ प्लेस मुंबई है। उनके पेरेंटस अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के सबसे कामयाब एक्टर्स में से एक हैं और अमिताभ ने लंबे अर्से तक नंबर वन स्टार का खिताब अपने नाम किए रखा था। जूनियर बी के नाम से फेमस अभिषेक ने फिल्म 'रिफ्यूजी' में करीना कपूर के साथ अपना एक्टिंग डेब्यु किया था।
View this post on InstagramA memory to cherish. #dadasahebphalkeaward #theparentalsA post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on Dec 29, 2019 at 10:35am PST
कहते हैं कि अभिषेक बचपन में डिस्लेक्सिया बीमारी से ग्रस्त थे। उन्होंने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल और बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, नई दिल्ली के वसंत विहार के माडर्न स्कूल और स्विट्ज़रलैंड के एग्लो कॉलेज से पढायी की। कुछ समय के लिए वे अमेरिका की बोस्टन यूनीव्रसिटी में भी पढने गए पर पढ़ाई छोड़ कर ही वे एक्टिंग की फील्ड में आ गए।
उन्हें पहली सक्सेज 2004 में आई मूवी धूम और युवा से मिली। इसके बाद 2005 में, उन्होने चार लगातार हिट 'बंटी और बबली',' सरकार', 'दस' और' ब्लाफमास्टर' दीं।
अभिषेक बच्चन ने पहले करिश्मा कपूर के साथ अमिताभ के 60वें जन्मदिन के पर 10 अक्टूबर 2002 को सगाई की थी पर 2003 के जनवरी में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद 20 अप्रैल 2007 को उन्होंने पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय से शादी कर ली।View this post on InstagramThey have been by my side through it all ( also the other 2 not pictured here), and still, they stand in support and with love. Happy Rakhi @shwetabachchan @nainabachchan, Namrata and Nilima. ❤️🤗 #brothersandsisters #rakshabandhanA post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on Aug 15, 2019 at 2:00am PDT
अभिषेक बच्चन आखिरी बार 2018 में 'मनमर्जियां मूवी में नजर आए थे, लेकिन अब 'बॉब बिस्वास' नाम से उनकी अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। इस फिल्म में एक बार फिर वे शाहरुख खान के साथ काम करते नजर आएंगे, लेकिन शाहरुख फिल्म में बतौर एक्टर नहीं, बल्कि एक प्रोड्यूसर की तरह शामिल होंगे। इस फिल्म को लेकर अभिषेक बच्चन ने ट्वीट भी किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
इसके साथ ही वो स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की लाइफ पर बेस्ड फिल्म 'द बिग बुल' में नजर आएंगे। फिल्म 1990 से 2000 के बीच हुई सच्ची घटनाओं और भारत के फाइनैंशल एरिया में हुए बदलाव से इंस्पायरड बताई जा रही है। इस फिल्म को फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित प्रोड्यूस कर रहे हैं।View this post on InstagramHappy New Year. 🥂A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on Jan 1, 2019 at 4:56am PST
जूनियर बच्चन का डिजिटल डेब्यू भी फिक्स हो गया है। वह 'अमेजन प्राइम' की वेब सीरीज 'ब्रीद' सीजन 2 के जरिए एंट्री ले रहे हैं। इस वेब सीरीज का टीजर भी सामने आ चुका है। इसके पहले सीजन में आर माधवन ने काम किया था।