Happy Bhai Dooj Wishes, Images, Quotes, Status: भाई-बहन का प्यार बढ़े अपार, भाई दूज पर भेजें ये शुभकामनाएं
Happy Bhai Dooj 2021 wishes images, Quotes, SMS, Messages Photos, Status: राखी त्योहार की ही तरह दीपावली के बाद मनाया जाने वाला भाईदूज का पर्व बहन और भाई के स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराती हैं और भाई अपनी बहन को कोई गिफ्ट या शगुन देकर उनके स्नेह का सम्मान करते हैं। साथ ही मन ही मन उसका भावना को मजबूत करते हैं कि वो हमेशा ही अपनी बहन के मान सम्मान की रक्षा करेंगे। 5 दिन के दिवाली फेस्टिवल का भाईदूज के साथ ही समापन होता है। भाई दूज के दिन पर गणेश जी, यम, चित्रगुप्त और यमदूतों का भी पूजन किया जाता है। उत्तर भारत के तमाम घरों में भाईदूज के दिन जमीन पर चावल के घोल से भाई-बहन की चित्रकथा सी डिजाइन की जाती है। फिर उसके बाद उनकी पूजा की जाती है और इस दौरान घर की बड़ी-बुजुर्ग महिलाओं द्वारा कुछ पारंपरिक कथाएं भी सुनायी जाती हैं। 16 नवंबर को भाईदूज पर्व के दिन पर अपनी बहन या भाई को एक प्यार भरा संदेश भेजेंगे, तो उन्हें और भी ज्यादा खुशी होगी...
Happy Bhai Dooj 2021 wishes in Hindi, images, Quotes, SMS, Messages Photos, Status in Hindi: यहां से चुनें बेस्ट विशेज, मैसेज और कोट्स और भेज दें अपनों को। साथ ही आप भाईदूज की शुभकामना से सजी बेहतरीन तस्वीरों को अपने फेसबुक या व्हाट्सएप स्टेट्स में भी लगा सकते हैं।
1: आया भाई दूज का है प्यारा त्यौहार बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार, भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है अटूट बना रहे यह बंधन हमेशा खूब। Happy Bhai Dooj 2021लड़ने खड़ी है तेरी बहन सबसे
Happy Bhaiya Dooj 2021