Hanuman Janmotsav 2023 : हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास की पूर्णिमा को धूमधाम से मनाया जाता है। आइए जानें इस साल हनुमान जन्मोत्सव का शुभ मुहुर्त और इस खास दिन का इतिहास व महत्व...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Hanuman Janmotsav 2023 : हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है। हनुमान जन्मोत्सव हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पड़ता है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव पर आध्यात्मिक महत्व और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना आवश्यक माना जाता है। दृक पंचाग के मुताबिक पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 05 अप्रैल, 2023 को सुबह 09:19 बजे से शुरू होगा और 06 अप्रैल, 2023 को प्रातः 10:04 बजे इसका समापन होगा।

सुंदर कांड पाठ, भजन और कीर्तन का आयोजन
हनुमान जन्मोत्सव के दिन भक्तगण मंदिरों व घरों में विशेष तरीके से पूजा अर्चना करते हैं। भक्त भगवान हनुमान का पूजन कर उन्हें लाल सिंदूर और फूल भी चढ़ाते हैं। जगह-जगह सुंदर कांड पाठ, भजन और कीर्तन आयोजित किए जाते हैं। भक्त भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने के लिए "ओम हं हनुमते नमः" और "ओम नमो भगवते हनुमते नमः" जैसे मंत्रों का भी जाप करते हैं। कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं। इसके अलावा गरीबों को दान-पुण्य के साथ जगह-जगह पर भंडारे आदि का आयोजन भी किया जाता है।

हनुमान के पूजन से रुके हुए सभी कार्य पूरे होते
हनुमान, भगवान राम एवं सीता माता के अनन्य भक्त हैं, इन्हें आञ्जनेय के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ ही भगवान हनुमान को मारुति, रुद्र, संकट मोचन, बजरंगबली, अजंनस्य, महाबली जैसे नामों से भी पुकारा जाता है। शास्त्रों में ये कहा जाता है कि प्रभू श्री राम की पूजा के बिना हनुमान जी प्रसन्न नहीं होते हैं। राम भक्त हनुमान भगवान शिव के 11वें अवतार माने जाते हैं। हनुमान जी की पूजा बलवानों द्वारा की जाती है। वहीं भगवान हनुमान के पूजन से रुके हुए सभी कार्य पूरे होते हैं व संकट कट जाते हैं।

डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Posted By: Shweta Mishra