Hanuman Jayanti 2022: भोपाल में हनुमान जयंती पर जूलूस निकालने की अनुमति रद की गई
भोपाल (एएनआई)। मध्यप्रदेश के खरगोन में राम नवमी हिंसा को देखते हुए हनुमान जयंती के दौरान खेड़ापति हनुमान मंदिर से जुलूस की अनुमति को सुरक्षा उपाय के रूप में रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी भोपाल पुलिस ने दी। जुलूस को भोपाल के पुराने शहर के इलाकों से गुजरना था। पुलिस के मुताबिक जुलूस को शहर के अन्य हिस्सों में भी निकाला जा सकता है।
हाई अलर्ट पर पुलिसखरगोन रामनवमी हिंसा के बाद, भोपाल पुलिस शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के लिए हाई अलर्ट पर है और शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन से इसकी निगरानी करेगी। हनुमान जयंती का त्योहार भगवान हनुमान के भक्तों द्वारा हिंदू भगवान की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। इस साल यह पर्व शनिवार को मनाया जा रहा है।
रामनवमी पर हुई थी हिंसा
10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान लोगों के समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था, जिसमें पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे। जुलूस की शुरुआत में पथराव शुरू हो गया था, जिसमें एक पुलिस निरीक्षक सहित लगभग चार लोग घायल हो गए थे।ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए इस बार हनुमान जयंती पर जूलूस की परमीशन रद कर दी गई।