Hanuman Janmotsav 2023: ज‍िंदगी में अपार सफलता चाहते हैं तो अजर अमर अव‍िनाशी हनुमान जी की ये पांच गुण अपनी लाइफ में उतार लीज‍िए। यकीन मान‍िए बड़े से बड़ा संकट भी आपके आगे ट‍िक नहीं पाएगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Hanuman Janmotsav 2023: जिंदगी में अपार सफलता चाहते हैं, तो अजर, अमर, अविनाशी हनुमान जी की ये पांच गुण अपनी लाइफ में उतार लीजिए। यकीन मानिए बड़े से बड़ा संकट भी आपके आगे टिक नहीं पाएगा।

निडर

पहला बजरंग बली की तरह निडर बनिए। जैसे उन्‍होंने अकेले जाकर लंका तहस नहस कर दी थी, ठीक वैसे आप भी किसी के सहारे के बजाय खुद से आगे बढ़िए।

लॉयल

बजरंग बली की तरह निष्ठा यानी लॉयल रहिए। जैसे हनुमान जी ने कई बार प्रभु श्री राम जी के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया, ठीक वैसे ही आप भी रिश्‍तों को लॉयलिटी यानी निष्ठा से निभाना सीखिए।

मैनेजमेंट

हनुमान जी मैनेजमेंट के सबसे बड़े गुरु माने जाते हैं। इसलिए उन्‍हें जो भी काम मिला उसे उन्‍होंने बेहद प्रबंधन के साथ समय में अंजाम दिया। आपको भी जिंदगी में जो भी काम मिले, उसे मैनेजमेंट के साथ निपटाना सीखिए।

एरोगेंस

हनुमान जी ने हमेशा अपने काम का क्रेडिट प्रभु श्री राम को ही दिया। इसी तरह आप भी जिंदगी में सफल हो जाएं, उस समय कभी एरोगेंस में नहीं रहिए। कोशिश कीजिएगा अपने काम का क्रेडिट दूसरों को देने का।

लीडरशिप

लंका फतेह करने के लिए हनुमान जी ने काफी धैर्य के साथ वानर सेना को लीड किया था। ऐसे ही आपको भी पेशेंस के साथ लीडरशिप का गुण डेवलप करना चाहिए।

Posted By: Inextlive Desk