देश में बढ़ते रेप के मामलों को लेकर राज्‍य सरकारें भी काफी च‍िंता में हैं। ऐसे में अब सरकारें बच्चियों के साथ बढ़ते दुष्कर्म को रोकने के ल‍िए सजा के तौर पर फांसी के व‍िकल्‍प को चुन रही हैं। हाल ही में राज्‍ास्‍थान में कम उम्र की लड़कियों से रेप के दोषियों को फांसी की सजा वाला बिल पास कर दिया गया। बतादें इस तरह के कड़े कदम उठाने की शुरुआत बीते द‍िनों मध्‍यप्रदेश में श‍िव‍राज स‍िंह चौहान सरकार ने क‍िया था।


12 साल तक की बच्चियों से रेप करने वाले को फांसी की सजादेश में बढ़ते रेप के मामलों को लेकर हालात काफी चिंतनीय है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने भी मध्यप्रदेश की सरकार की तर्ज पर कड़े कदम उठाए है। यहां की विधानसभा में 12 साल तक की बच्चियों से रेप करने वाले को फांसी की सजा दिए जाने वाले प्रस्ताव पास कर दिया है। बतादें कि हाल ही में राजस्थान को लेकर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी कि एनसीआरबी के आंकड़ों काफी चौकाने वाले आए थे। इन आंकडों से यह साफ हो गया था कि राजस्थान में महिला सुरक्षा की स्थिति गंभीर है। इस पर उसी समय राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा था यहां भी मध्यप्रदेश के सरकार की तर्ज पर नियम लागू करने की तैयारी हो रही है। बहुत जल्द यह लागू भी होंगे।
मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार ने की थी पहल


बता दें कि बीते नवंबर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़े कदम उठाए थे। यहां की शिवराज सिंह सरकार ने अब रेपिस्ट को फांसी दिए जाने का ऐलान किया था। कैबिनेट ने भी 12 साल तक की बच्चियों से रेप करने वाले को फांसी की सजा दिए जाने वाले प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगा दी थी। इतना ही नहीं किसी भी उम्र की महिला से गैंगरेप के मामले में रेपिस्टों को मौत की सजा देने का प्रस्ताव पास कर दिया था। इसके अलावा यहां रेपिस्टों को सजा और जुर्माना बढ़ाने के लिए दंड संहिता संशोधन को भी मंजूरी मिल चुकी है। मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले की तारीफ हुई थी। इसके बाद ही देश के दूसरे राज्यों ने भी मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले पर अध्ययन शुरू किया था।

शादी में 'सेल्फी विथ पिस्टल' के चक्कर में चली गई युवक की जान, पिता पर दर्ज होगा केस

Posted By: Shweta Mishra