अगले 48 घंटों में 3000 आतंकियों को फांसी दें नवाज शरीफ: पाक सेना प्रमुख
48 घंटों में हो 3000 आतंकियों को फांसी
पाकिस्तान के आर्मी जनरल राहील शरीफ ने बुधवार को अपने एक ट्वीट में लिखा कि पीएम नवाज शरीफ को अगले 48 घंटों में 3000 आतंकियों को फांसी दे देनी चाहिए. गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने हाल ही में पाकिस्तान में फांसी पर लगी रोक को हटाया है. इसके बाद छह आतंकियों को फांसी दिया जाना तय हो गया है. ऐसे समय में पाक सेना प्रमुख ने ट्वीट करके इस मामले को गर्मा दिया है.
बहुत हो चुका अब होगा एक्शन
पाकिस्तान आर्मी जनरल ने पेशावर आतंकी हमले के बाद किए टवीट्स में कहा है कि अब बहुत हो चुका है और उन लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने चाहिए जो आतंकियों का पक्ष लेते हैं. इसके साथ ही सेना प्रमुख ने कहा कि खैबर पख्तूनवा प्रांत में आतंकियों के गढ़ पर जोरदार हवाई हमला किया गया है. उल्लेखनीय है कि पाक सेना ने पिछले 10 घंटों में 10 से ज्यादा बार हमले किए हैं और तहरीके-ए-तालिबान को हिरासत में लेने की कोशिशें जारी हैं. इसके साथ ही एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि तालीबान! पाकिस्तान सेना तुम्हारे पास आ रही है और तुम्हें हम बर्बाद कर देंगे. लेकिन हम तुम्हारी औरतों और बच्चों को निशाना नही बनाएंगे क्योंकि पाक सेना आतंकियों की तरह कायर नही है.
आतंकियों को भुगतना होगा खामियाजा
पाकिस्तान सेना द्वारा आतंकियों पर सैन्य कार्रवाही करने के साथ ही पाक सेना प्रमुख ने अपने ट्वीट्स के जरिए हमला बोला हुआ है. राहील शरीफ ने कहा कि तहरीक-ए-तालीबान के लिए एक संदेश, तुमने हमारे बच्चों को मौत के घाट उतारा है और अब इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि तुम्हे नन्हें फरिश्तों के खून की हर बूंद की कीमत तुम्हें चुकानी होगी.