स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा ने जबरदस्‍त बैटरी के साथ Lava Iris Fuel 20 लॉन्‍च किया है. ऐसे में यह शानदार बैटरी बैकअप वाला स्‍मार्टफोन लोगों की पहली पंसद बनने की उम्‍मीद है. इस फोन में 4400 एमएएच की जबरदस्त बैटरी लगी है. यह बैटारी 42 घंटे का टॉक टाइम तथा 35 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है. सबसे खास बात यह है कि इस स्‍मार्टफोन की कीमत 5399 रुपये रखी गयी है.

42 घंटे तक बिना बैटरी चार्ज किए
स्मार्टफोन की दुनिया में बेहतर फोन लाने वाली लावा कंपनी ने अब तक कई अच्छे स्मार्टफोन पेश किये हैं. ऐसे में अब Lava Iris Fuel 20 के रूप में लावा ने एक जबरदस्त बैटरी बैकअप वाला फोन मार्केट में उतार दिया है. कंपनी का दावा है कि आप 2जी नेटवर्क पर 42 घंटे तक बिना बैटरी चार्ज किए बात कर सकते हैं. Lava Iris Fuel 20 स्मार्टफोन की कीमत भी महज 5399 रुपये रखी गयी है. वहीं इसकी कीमत और बैटरी को देखते हुए इसके फीचर्स भी काफी अच्छे हैं. इस स्मार्ट फोन में 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन (854X480 पिक्सल) के साथ दी गई है. इसके अलावा यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस बेस्ड स्मार्टफोन है. यह फोन 1.3 गीगाहर्त्ज डयूलकोर प्रोसेसर पर काम करता है.

512 एमबी रैम तथा 4 जीबी इंटरनल
इसमें 512 एमबी रैम तथा 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है. इसके अलावा इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी सपोर्ट करता है.Lava Iris Fuel 20 का कैमरा भी काफी अच्छा है. इसके कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा Lava Iris Fuel 20 कनेक्टिविटी भी जबरदस्त है. इसमें जीपीआरएस/ऐज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Lava Iris Fuel 20

Sim

dual-SIM

Display

5-inch FWVGA (480x854 pixels) display

Memory

512MB RAM, the phone comes with 4GB internal storage expandable up to 32GB via microSD card

Connectivity

2G connectivity, micro USB v2.0, Bluetooth V4.0 and Wi-Fi.

Camera

5MP rear camera with flash support and a 0.3MP (VGA) front-facing camera

OS

Android 4.4 KitKat

CPU

1.3GHz dual-core processor
GPU

...

Battery

4400mAh

Price

Rs 5,399

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh