इन राज्यों में अब भी मिल रही तीर्थ यात्रा पर सरकारी मदद, कहीं पूरी तरह फ्री तो कहीं एक लाख रुपये सब्सिडी
1- ओडिशा में बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा2016 में ओडिशा सरकार ने बीपीएल वर्ग के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थयात्रा कराने की योजना शुरू की थी। इसी तरह अन्य श्रेणी के बुजुर्गों को तीर्थयात्रा का 50 से 70 प्रतिशत सरकारी मदद या सब्सिडी दी जाती है।
प्रत्येक विधानसभा के 1000 व्यक्तियों को दिल्ली सरकार मुफ्त तीर्थयात्रा कराती है। सरकार एसी बसों से तीर्थ यात्रा का आयोजन करती है। यात्रा के दौरान रहने और खाने-पीने का खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है।
गुजरात सरकार ने 2001 में कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पर सरकारी मदद देनी शुरू की। सरकार इस योजना के तहत तीर्थ पर जाने वालों को 25 हजार रुपये सरकारी मदद देती है। अब वहां की मौजूदा बीजेपी सरकार ने सिंधु दर्शन और श्रवण तीर्थ दर्शन योजना भी शुरू की है।