केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर सब्सिडी पूरी तरह बंद कर दी है। देश में कई राज्‍य अब भी तीर्थ यात्रा पर भारी-भरकम रकम सब्सिडी पर खर्च कर रहे हैं। कोई राज्‍य पूरी तरह फ्री में तीर्थ यात्रा करवाता है तो कोई राज्‍य एक लाख रुपये प्रति तीर्थयात्री सब्सिडी दे रहा है। आइए जानते हैं कौन सा राज्‍य कितनी सब्सिडी दे रहा है...


1- ओडिशा में बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा2016 में ओडिशा सरकार ने बीपीएल वर्ग के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थयात्रा कराने की योजना शुरू की थी। इसी तरह अन्य श्रेणी के बुजुर्गों को तीर्थयात्रा का 50 से 70 प्रतिशत सरकारी मदद या सब्सिडी दी जाती है।पहले अपनी जमीन पर मकान बनाने को सब्सिडी3- उत्तर प्रदेश सरकार देती है एक लाख रुपये मददयूपी सरकार सिंधु दर्शन के लिए 10 हजार रुपये और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए एक लाख रुपये मदद देती है। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पहले 50 हजार रुपये मदद दी जाती थी लेकिन योगी सरकार ने इस मदद को बढ़ा कर एक लाख रुपये कर दिया है।राशन कार्ड में कैश सब्सिडी के लिए स्क्रूटनी हुई शुरू5- दिल्ली सरकार कराती है फ्री तीर्थ यात्रा


प्रत्येक विधानसभा के 1000 व्यक्तियों को दिल्ली सरकार मुफ्त तीर्थयात्रा कराती है। सरकार एसी बसों से तीर्थ यात्रा का आयोजन करती है। यात्रा के दौरान रहने और खाने-पीने का खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है।गैस सब्सिडी नहीं छोड़ रहे मेरठ के लखपति7- गुजरात सरकार कराती है सिंधु दर्शन

गुजरात सरकार ने 2001 में कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पर सरकारी मदद देनी शुरू की। सरकार इस योजना के तहत तीर्थ पर जाने वालों को 25 हजार रुपये सरकारी मदद देती है। अब वहां की मौजूदा बीजेपी सरकार ने सिंधु दर्शन और श्रवण तीर्थ दर्शन योजना भी शुरू की है।खत्म हुई हज यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी, सरकार उसे अब यहां पर खर्च करेगी

Posted By: Satyendra Kumar Singh