फेसबुक के 5 करोड़ अकाउंट में हैकर्स ने लगाई सेंध, कंपनी ने बंद किया एक फीचर
सैन फ्रांसिस्को (एएफपी)। फेसबुक की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि सुरक्षा में चूक के चलते करीब पांच करोड़ फेसबुक अकाउंट प्रभावित हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट में से एक फेसबुक ने माना कि हैकर्स ने लोगों के अकाउंट तक पहुंचने का एक्सेस टोकन चोरी कर लिया था। यह टोकन डिजिटल-की जैसा है, जो कि हैकर्स को लोगों के अकाउंट तक पहुंचने की इजाजत देता है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह स्पष्ट है कि हैकर्स ने फेसबुक के कोड को तोड़ लिया है।
एक फीचर को किया जा रहा बंद
हालांकि ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि कोई अकाउंट हैक हुआ या उससे कोई छेड़छाड़ हुई है या उनका किसी तरह का गलत उपयोग हुआ है। यह एक गंभीर मुद्दा है। ऐसे में जब तक यह परेशानी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तब तक के लिए व्यू एज के फीचर को बंद किया जा रहा है। मार्क ने आगे कहा कि हम पर लगातार हमले हो रहे हैं। लोगों के प्रोफाइल से उनकी जानकारी चोरी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस गड़बड़ी को पकड़ कर सभी अकाउंट्स के एक्सेस टोकन को फिर से सैट कर दिया गया है।
गड़बड़ी को पकड़ने के लिए उपकरण विकसित
इसके साथ ही इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसी को दे दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि यह जरूरी है कि नए उपकरणों को विकसित किया जाए ताकि गड़बड़ी को तुंरत पकड़ा जा सके। वहीं, इस घटना के बाद वॉल स्ट्रीट में कंपनी के शेयर करीब तीन फीसद गिर गए। फेसबुक के मंथली दो अरब एक्टिव यूजर्स हैं।