जाको राखे साइयाँ...
हांलाकि इस हादसे में कई यात्रियों को मामूली चोटें आई, एक व्यक्ति का पैर टूट गया, पर इसमें किसी की मौत नहीं हुई. कैरीबियन एयरलाइंस का बोइंग 737-800 विमान न्यूयार्क से आ रहा था और इसमें 157 यात्री समेत 163 लोग सवार थे.
विमान के दो टुकड़ेबारिश के मौसम में बोइंग हवाई अड्डे की विमान पट्टी को पार कर गया और बाड़ से जा टकराया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान में सफ़र कर रही एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया, “जब विमान उतरा तो बड़ी ज़ोर की आवाज़ आई. हर कोई चीखने लगा. मैं भगवान से प्रार्थना कर रही थी. मेरे पति ने विमान का आपात दरवाज़ा खोल दिया, सारे लोग विमान से निकल कर इधर उधर भागने लगे.”
गुयाना के राष्ट्रपति भारत जगदेव ने समाचार एजेंसी एपी से कहा कि क़िस्मत से विमान रूक गया और पास की 61 मीटर गहरी खाई में नहीं गिरा. अगर ऐसा होता तो बहुत लोग मारे जाते . वो बहुत बहुत शुक्र गुज़ार हैं कि ज़्यादा लोग घायल नहीं हुए. कैरीबियन एयरलाइंस के चेयरमैन जार्ज निकोलस ने कहा कि जो कुछ हुआ वो किसी चमत्कार से कम नही है.