बंगाल में Bikaner-Guwahati Express दुर्घटनाग्रस्त, 12 कोच पटरी से उतरे, कम से कम 3 मुसाफिरों की मौत
कोलकाता/गुवाहाटी (पीटीआई/एएनआई)। 15633 अप गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के पटरी से उतर गई है। यह घटना करीब शाम 5 बजे की है।
Guwahati-Bikaner Express derailed near Domohani (West Bengal), this evening. No report of any casualties. Details awaited. pic.twitter.com/7q02rbW7T1 — ANI (@ANI)पश्चिम बंगाल में पटरी से उतरी ट्रेन
प्राप्त सूचना के मुताबिक, इस रेल दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन के पश्चिम बंगाल के डोमोहानी के नजदीक पटरी से उतरने की खबर आ रही है। #UPDATE | Guwahati-Bikaner Express derailment | "Following a sudden jerk several bogies overturned. There are casualties...," a passenger claims pic.twitter.com/kZYGFpnXWo — ANI (@ANI)
दुर्घटना में कइयों के हताहत होने का दावा
एक यात्री का दावा है कि अचानक एक झटका लगा और ट्रेन की कई बोगियां पलट गई। दुर्घटना में बचे इस यात्री ने कहा कि इस दुर्घटना में कई लोग घायल हैं।
जलपाईगुड़ी जिले में दोहोमोनी के नजदीक दुर्घटना
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले में दोहोमोनी के नजदीक बृहस्पतिवार की शाम दुर्घटना का शिकार हो गई। ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने बताया कि इसकी वजह से कम से कम 3 पैसेंजर्स के मौत तथा 10 से अधिक मुसाफिरों के घायल हो गए हैं।
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी
टीवी फुटेज में कई बोगियां पलटी नजर आ रही हैं। मौके पर रेलवे ट्रैक पर उलटी पड़ी बोगियों से राहत कर्मी पैसेंजर्स को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। जलपाईगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस ट्रेन दुर्घटना में 3 पैसेंजर्स के मौत की सूचना है और 10-12 मुसाफिरों के घायल होने की खबर मिल रही है।
मेडिकल टीम के साथ मौके पर रीलीफ ट्रेन रवाना
नाॅर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता ने गुवाहाटी में बताया कि दुर्घटना एनएफआर के अलीपुर डिवीजन के एरिया में शाम 5 बजे के करीब हुई। दुर्घटना स्थल अलीपुर जंक्शन से 90 किमी से ज्यादा दूरी पर स्थित है। प्रवक्ता ने कहा कि मौके पर मेडिकल टीम के साथ एक रीलीफ ट्रेन रवाना की गई है, जो रास्ते में है। अभी और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।