गुरुग्राम में नवजात शिशुओं की चोरी करने वाले गिराेह का भंडाफोड़ कराने वाले टैक्सी चालक को पुरस्कृत किया गया है। पुलिस ने उसे 25000 रुपये का इनाम दिया है।


गुरुग्राम (एएनआई)। गुरुग्राम पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करने और उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले एक टैक्सी चालक को 25,000 रुपये का इनाम दिया है। इस संबंध में गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव ने सोमवार को कहा कि हाल ही में गुरुग्राम के नाथूपुर के एक निजी टैक्सी चालक उमेश लोहिया ने नवजात शिशुओं की चोरी करने वाले एक गिरोह के बारे में पुलिस को सतर्क किया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सात जनवरी को गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आठ जनवरी को मामला दर्ज किया गया था। उमेश लोहिया ने अपराधियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई
पुलिस के मुताबिक उमेश लोहिया ने अपराधियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई थी। गुरुग्राम पुलिस ने ओला, उबर, ऑटो और निजी कैब चालकों को क्षेत्र में अपराधों के बारे में सतर्क रहने और कुछ भी गलत होने पर उन्हें सूचित करने के लिए कहा था। पुलिस ने कहा कि बच्चा चोरी गिरोह के सदस्यों ने उमेश लोहिया की कैब बुक की थी। इस दाैरान उनकी बाचतीत सुनकर उमेश को शक हुआ तो उसने गुरुग्राम के डीएलएफ फेज -3 पुलिस स्टेशन के पास सामान खरीदने के लिए कैब रोकी और पुलिस को सूचना दी। इस तरह पुलिस ने इस मामले का भंडाफोड़ किया।

Posted By: Shweta Mishra